चौदहवें आईपीएल का आगाज 09 अप्रैल से-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
नई दिल्ली — बीसीसीआई की आईपीएल गवर्निंग काउंसलिंग ने आज इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) सीजन 14 का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसके मुताबिक आईपीएल 09 अप्रैल को चेन्नई में शुरू होगा और 30 मई तक चलेगा। 52 दिन चलने वाले टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा। इसी स्टेडियम में भारत और इंग्लैंड के बीच पिंक बाल टेस्ट मैच खेला गया था और अब पहली बार यहां पर आईपीएल का मैच खेला जायेगा।सीजन का पहला मुकाबला 09 अप्रैल को पांच बार खिताब जीतने वाली रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मौजूदा चैम्पियन मुंबई इंडियंस और विराट कोहली की कप्तानी वाली रायल चैलेंजर बैंगलोर के बीच खेला जायेगा। आईपीएल के सभी मुकाबले 06 शहरों अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में होंगे। सभी 08 टीमों के बीच 52 दिन में फाइनल समेत 60 मैच खेले जायेंगे। जबकि फाइनल और प्ले-ऑफ के मैच अहमदाबाद में खेले जायेंगे। आईपीएल का पिछला 13 वां सीजन कोरोना के कारण मार्च-अप्रैल के बजाय सितंबर-नवंबर में यूएई में कराया गया था। इस साल लीग की भारत में वापसी हो रही है। लीग में कुल 56 मुकाबले खेले जायेंगे। चेन्नई , मुम्बई , कोलकाता और बेंगलुरु में दस-दस मुकाबले खेले जायेंगे वहीं दिल्ली और अहमदाबाद में आठ-आठ मुकाबले खेले जायेंगे।इस बार के टूर्नामेंट की खास बात यह है कि कोरोना के कारण पहली बार कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी , सभी टीमें अपने मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगी। इस बार 11 डबल हेडर यानि एक दिन में दो मैच खेले जायेंगे। दोपहर के मैच 03:30 बजे से खेले जायेंगे , शाम के मैच 07:30 बजे से शुरू होंगे। वही अगर हम फैंस को स्टेडियम में मिलने वाली एंट्री की बात करें तो अभी तक बीसीसीआई ने आईपीएल के आगामी सीजन 2021 को बंद दरवाजे यानि बिना फैंस के कराने का ऐलान किया है। जबकि कोरोना की स्थिति का आंकलन करने के बाद इस फैसले में बदलाव भी हो सकता है। वहीं टीमें दो महीने तक चलने वाले लम्बे टूर्नामेंट के दौरान कोरोना को ध्यान में रखते हुये सिर्फ तीन बार ही ट्रेवल कर सकेंगी। उनके ज्यादातर मुकाबले एक ही मैदान पर होंगे।

Ravi sharma

Learn More →