चार जिला पंचायत हुआ अनारक्षित, 13 अजजा, 3 अजा और 7 जिले OBC के लिये आरक्षित, अरविन्द तिवारी की-रिपोर्ट रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — पँचायतों के लिये आरक्षण की प्रक्रिया आज पूरी कर ली गयी है। 27 जिला पंचायतो में से 13 अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित किया गया है जबकि तीन जिलों को अनुसूचित जाति के लिये, सात जिलों को ओबीसी वर्ग के लिये आरक्षित किया गया है। बचे चार जिलों को अनारक्षित किया गया है। वहीं ओबीसी महिलाओं के लिये राजनांदगांव , महासमुंद , दुर्ग, बेमेतरा रायपुर ,मुगेली को अनारक्षित रखा गया है। दंतेवाडा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, कांकेर कोंडागांव, बस्तर, बलरामपुर, सूरजपुर, सरगुजा, कोरबा कोरिया और जशपुर को अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित। बालोद, धमतरी, कबीरधाम को अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित।रायपुर, बिलासपुर, मुंगेली गरियाबंद को अनारक्षित के लिये आरक्षित किया गया है। राजनांदगांव, महासमुंद, रायगढ़, बलौदाबाजार, दुर्ग और बेमेतरा को ओबीसी के लिये आरक्षित हुआ है।

Ravi sharma

Learn More →