चंपावत उपचुनाव के लिये सीएम धामी ने भरा नामांकन

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
चंपावत – उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 31 मई को होने वाले चंपावत विधानसभा उपचुनाव के लिये नोटिफिकेशन जारी होने के बाद आज चंपावत जिला मुख्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर दिया है। सीएम नामांकन दाखिल करने से पहले पूजा पाठ में लगे हुये थे। अपने आवास खटीमा से मुख्यमंत्री मां पूर्णागिरि का आशीर्वाद लेकर रोड शो के जरिये सड़क मार्ग से ही चंपावत के लिये निकले। यह पहली बार हुआ है कि जब कोई मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से लगभग 120 किलोमीटर का सफर तय कर मुख्यमंत्री नामांकन पत्र दाखिल करने पहुंचा हो। इस दौरान कार्यकर्त्ताओं ने जगह जगह सीएम धामी का स्वागत किया। सीएम के नामांकन के दौरान भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम , सहप्रभारी रेखा वर्मा , केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भटट , प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक और मुख्यमंत्री के लियै चंपावत सीट छोडने वाले पूर्व विधायक कैलाश गहतोडी , प्रदेश मंत्रिमंडल के कई मंत्री तथा कुमांउ क्षेत्र के विधायक मौजूद रहे। नामांकन दाखिल करने के बाद सीएम धामी ने कहा कि मैं चंपावत की जनता को नमन करता हूं। पिछले कई चुनावों में जनता ने कैलाश गहटोरी को जीत दिलाई। जिन्होंने इस क्षेत्र के विकास के लिये अपना नामांकन दाखिल करने के लिये मुझे अपना इस्तीफा दे दिया और मैंने आज उनके साथ अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। सीएम धामी ने कहा कि हम चंपावत के लोगों केन्द्रीय रोजगार के लिये काम करेंगे और इस क्षेत्र के ग्रामीण हिस्सों को सड़क और इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रदान करेंगे। उन्होंने चंपावत के लोगों के लिये कहा कि मैं चंपावत जनता की सेवा करने के लिये तैयार हूं। विपक्ष हमारे सामने कहीं नहीं है , चुनौती विकास है। सीएम ने कहा आने वाले समय में चंपावत विकास के नये आयाम स्थापित करेगा और उसे कृषि , बागवानी एवं चाय की उन्नत खेती सहित हर क्षेत्र में विकसित किया जायेगा। चंपावत से महज डेढ़ घंटे की दूरी पर एम्स का सेटेलाइट सेंटर स्थापित होगा जबकि खटीमा बाईपास बनने से चंपावत-पिथौरागढ़ के लोगों का समय बचेगा और सफर भी सुगम होगा। वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी नामांकन करने के बाद सीधे गोलज्यू देवता मंदिर और वहां पर गोलज्यू देवता की पूजा अर्चना की। इसके बाद मुख्यमंत्री धामी जनसभा को संबोधित करने के लियै चंपावत मोटर स्टेशन पहुंचे। यहां मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का दशक है। विकास से संबंधित कई योजनाएं संचालित हो रही हैं। पर्वतीय जिलों में बुनियादी सुविधाओं सहित शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, पेयजल आदि विषयों पर विशेष फोकस किया जा रहा है। उन्होंने आगे कहा कि इस उपचुनाव में भाजपा की ही जीत होगी। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी ‘सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास पर भरोसा करती है। हमारी सरकार समाज के हर वर्ग के लिए कई कल्याणकारी योजनायें चला रही है। चार धाम यात्रा के लिये ऑल वेदर रोड और हर नल जल योजना से ग्रामीणों को पेयजल मुहैया कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से अपना चुनाव हार गये थे। लेकिन उनके नेतृत्व में पार्टी को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत मिली। इसके मद्देनजर पार्टी आलाकमान ने उन्हें ही दोबारा मुख्यमंत्री का कमान सौंपा। मुख्यमंत्री के लिये चंपावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने अपनी सीट छोड़ी है।

Ravi sharma

Learn More →