गृह मंत्रालय ने जारी की NRC की फाइनल लिस्ट,19 लाख लोग बाहर-नईदिल्ली

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — आसाम में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनसीआर) की आखिरी सूची आज आनलाईन जारी कर दी गयी इस लिस्ट में 19 लाख लोगों के नाम शामिल नहीं है।
इस संबंध में एनआरसी कार्यालय की ओर से बताया गया है कि अंतिम एनआरसी में 03.11 करोड़ आवेदकों के नाम शामिल हैं और 19.07 लाख इससे बाहर हैं। बता दें कि आवेदन रसीद संख्या (एआरएन ) का इस्तेमाल कर लोग अपना नाम ऑनलाइन देख सकते हैं। इस बीच पूरे राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके अलावा संवेदनशील स्थानों पर धारा 144 लागू कर दी गई है। राज्य में हर तरफ तनाव का माहौल है। लोगों को अपनी भविष्य की चिंता सता रही है। इस लिस्ट में ऐसे लोगों को शामिल नहीं किया जायेगा जो 25 मार्च 1971 के बाद भारत आया हो। बताया जा रहा है कि जो लोग इस लिस्ट में शामिल नहीं है या इससे संतुष्ट नहीं है, वे फॉरनर्स ट्रिब्यूनल के आगे अपील दाखिल कर सकते हैं। केंद्र सरकार ने कहा है कि NRC की लिस्ट में जिसका नाम नहीं होगा उसे तुरंत विदेशी घोषित नहीं किया जायेगा बल्कि उसे कानूनी लड़ाई लड़ने का समय दिया जायेगा।

एनआरसी में नाम नहीं होने वाले ये कर सकते है

एनआरसी की लिस्ट में जिनका नाम नहीं होगा इसके लिये वे विदेशी ट्रायब्यूनल में 120 दिनों के अंदर अपील कर सकते हैं। पहले ये समय सीमा 60 दिनों की थी।

गृह मंत्रालय ने कहा है कि मामले के निपटारे के लियज 1000 ट्रायब्यूनल अलग-अलग फेज में खोले जायेंगे। 100 ट्रायब्यूनल पहले से ही काम कर रहे हैं जबकि सितंबर के पहले हफ्ते में 200 और ट्रायब्यूनल की शुरुआत की जायेगी।

Ravi sharma

Learn More →