जोगी को कंवर समाज ने किया बहिष्कृत,सामाजिक कार्यों में बुलाने पर लगेगा जुर्माना

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

कंवर समाज ने अब पूर्व मुख्यमंत्री व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) सुप्रीमो अजीत को समाज से बहिष्कृत कर दिया है। इसके साथ ही अजीत जोगी को सामाजिक कार्य में बुलाने पर अर्थदंड लगाने का भी फैसला लिया है। वहीं समाज ने कहा कि हाईपावर कमेटी के निर्णय को देखते हुये यह फैसला लिया गया है।


गौरतलब है कि कंवर समाज पेंड्रा जमींदारी की एक बैठक ग्राम लपत के मंदिर प्रांगण में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जोगीसार कंवर समाज के अध्यक्ष धीरपाल सिंह कंवर ने की। बैठक के बाद धीरपाल ने कहा कि अजीत प्रमोद कुमार जोगी को हाईपावर कमेटी ने आदिवासी नहीं माना है। उच्च न्यायालय में भी यहीं फैसला लिया गया। जब न्यायालय एवं हाईपावर कमेटी ने कंवर जाति स्वीकार नहीं किया हैतो हमारे पेंड्रा जमीदारी के इकाई जोगीसार क्षेत्र के अंतर्गत बेलपत, डुगरा, उमरखोही, करगी, घटौली तथा जोगीसार के समस्त कंवर समाज उपस्थित वरिष्ठ जन अजीत जोगी को कंवर समाज से हम सब लोग बहिष्कृत करते हैं। आज के बाद जो भी सामाजिक व्यक्ति (कंवर समाज) अजीत जोगी को भाई या परिवार मानकर बुलाता है और कंवर समाज के सामाजिक कार्यों में शामिल करता है उसे समाज से ( कंवर समाज से) बहिष्कृत किया जायेगा। और समाज के जो भी सामाजिक दंड होगा वह दंड समाज के समिति में जमा कराया जायेगा यह फैसला सर्व सम्मति से लिया गया।

Ravi sharma

Learn More →