कोर्ट ने पी चिदंबरम को 26 अगस्त तक रिमांड पर भेजा-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली– पी चिदंबरम को आज राउज एवेन्यू कोर्ट ने झटका देते हुये 26 अगस्त तक के लिये सीबीआई कस्टडी में भेज दिया गया है। सीबीआई ने पाँच दिन की रिमांड मांगी थी जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने आदेश दिया है कि चिदंबरम इस दौरान अपने वकील और परिवारवालों से 30 मिनट तक मिल सकेंगे
गौरतलब है कि 28 मई 2018 को पी. चिदंबरम को भेजे गये नोटिस में जाँच में सहयोग करने के लिये कहा गया था। जिसके बाद चिदंबरम ने नोटिस पर अग्रिम जमानत के लिये अर्जी दी थी। पी चिदंबरम पर ईडी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में 27 अगस्त को सुनवाई होगी वहीं सीबीआई के खिलाफ उनकी याचिका पर कल यानी शुक्रवार को सुनवाई होगी।

Ravi sharma

Learn More →