भ्रष्टाचारिंयो की सूची लेकर कोर्ट परिसर पहुँचा बुजुर्ग-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — सीबीआई द्वारा पूर्व गृहमंत्री पी. चिदंबरम को आईएनएक्स मीडिया मामले में गिरफ्तार किये जाने के बाद भ्रष्टाचार के मुद्दे पर देश में सियासत गरमा गयी है। इस बीच आज राउज एवेन्यू कोर्ट परिसर के अंदर एक 80 साल के बुजुर्ग हरिशंकर शर्मा ने भ्रष्टाचार के कई मामलों को उजागर करते हुये प्रदर्शन किया। बुजुर्ग ने देश में हुये घोटालों का एक बैनर बनवाया है जिसमें टेलीकॉम, चारा, उड़ीसा माइन, मधु कोड़ा माइन, काला धन, 2G स्पेक्ट्रम जैसे कई घोटालों के नामों का जिक्र है। इस दौरान हरिशंकर शर्मा ने आगे कहा कि इतने सारे घोटाले सामने आये हैंलेकिन अभी तक कोई दोषी साबित नहीं हो सका है।
गौरतलब है कि टू-जी स्पेक्ट्रम मामले 2009 में सीबीआई ने मामला दर्ज किया था जिसमें 2011 में डीएमके नेता ए राजा, पूर्व दूरसंचार सचिव सिद्धार्थ बेहुरा और राजा के पूर्व निजी सचिव आर के चँदोलिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। हालांकि 2017 में पटियाला कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुये पूर्व दूरसंचार मंत्री ए. राजा, द्रमुक सांसद कनिमोझी समेत सभी आरोपियों को बरी कर दिया था। इसी तरह साल 2002 में उत्तरप्रदेश की तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने ताज की खूबसूरती बढ़ाने के नाम पर 175 करोड़ रुपये की परियोजनायें लॉन्‍च की थी।आरोप लगा कि पर्यावरण मंत्रालय से हरी झंडी मिले बगैर ही सरकारी खजाने से 17 करोड़ रुपए जारी कर दिये गये थे।

Ravi sharma

Learn More →