नीरव मोदी की न्यायिक अवधि 19 सितंबर तक

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

ब्रिटेन — जुलाई में नीरव मोदी के मामले की सुनवाई करते हुये वेस्टमिंस्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने मेट्रोपॉलिटन पुलिस को आदेश दिया था कि 22 अगस्त को अगली सुनवाई तक वह नीरव मोदी को अपनी हिरासत में रखें इस न्यायिक अवधि को 19 सितंबर तक बढ़ा दिया गया है।
गौरतलब है कि भारत के भगोड़े हीरा व्यापारी को 19 मार्च को होलबोर्न से गिरफ्तार किया गया था. तब से उसके प्रत्यर्पण की कार्रवाई चल रही है. पीएनबी का आरोप है कि नीरव मोदी और उसके मामा मेहुल चोकसी ने कुछ बैंक कर्मचारियों की मदद से 13,500 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. जिसके बाद से ही दोनों की जांच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जा रही है।

Ravi sharma

Learn More →