कोरोना से निपटने मे वैक्सीनेशन एक उम्मीद – पीएम मोदी

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
नई दिल्ली – कोविड के खिलाफ विजेता के तौर पर उभरने के लिये मानव के पास टीकाकरण की सर्वश्रेष्ठ उम्मीद है। कोई राष्ट्र अलग थलग रहकर कोविड की चुनौती का समाधान नहीं कर सकता , हमें मानवता के लिये साथ मिलकर काम करना होगा। भारतीय सभ्यता पूरी दुनियां को एक परिवार के तौर पर देखती है। महामारी की शुरुआत से ही भारत अपने अनुभव , विशेषज्ञता , संसाधनों को वैश्विक समुदाय के साथ साझा करने के लिये प्रतिबद्ध रहा है। कोविड टीकाकरण के लिये प्रौद्योगिकी मंच को जल्द ही सभी देशों के लिये उपलब्ध कराया जायेगा।
उक्त बातें आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोविन ग्लोबल कान्क्लेव को वर्चुअल संबोधित करते हुये कही। पीएम मोदी ने आगे वेक्सीनेशन अभियान में डिजिटल प्लेटफार्म की भूमिका पर जोर देते हुये कहा कि कोरोना संक्रमण से उभरने के लिये वैक्सीनेशन एक उम्मीद है। हमने शुरू से ही वैक्सीनेशन अभियान को डिजिटल माध्यम से जोड़ा है , हम सभी को एक साथ मिलकर आगे बढ़ना होगा। कोरोना संक्रमण से जितने भी देशों में लोगों की मृत्यु हुई हैं , मैं उन सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। कोई भी राष्ट्र कितना भी मजबूत क्यों ना हो लेकिन वह इस तरह की महामारी का सामना अकेले नहीं कर सकता है। इस कोविन कॉन्क्लेव में कई देशों का प्रतिनिधित्व करने वाले हेल्थ और तकनीकी से जुड़े एक्सपर्ट शामिल हुये। इसका उद्देश्य कोविन प्लेटफॉर्म के जरिये कोरोना से लड़ने के लिये वैश्विक वैक्सीनेशन के संबंध में भारत के अनुभव को साझा करना है। हाल ही में कनाडा , मेक्सिको , नाइजीरिया ,पनामा और युगांडा समेत करीब पचास देशों ने भारत के टीकाकरण अभियान में इस्तेमाल हो रही कोविन तकनीकी में अपनी रुचि दिखाई है। भारत में कोविन तकनीकी साझा करने के लिये तैयार है। नेशनल हेल्थ अथारिटी के अनुसार भारत कोविन के साथ मिलकर कोरोना पर जीत हासिल करने के लिये दुनियां के साथ हाथ मिलाने को उत्साहित है।कोविन को पूरे देश में वैक्सीनेशन की रणनीति बनाने , लागू करने , निगरानी करने और मूल्यांकन करने के लिये केन्द्रीय आईटी प्रणाली ने विकसित किया था। वहीं कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुये केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि हम अपनी कोविन प्लेटफॉर्म तकनीक को पूरी दूनियां को देने के लिये उत्साहित है। मुझे उम्मीद है कि भारत के कोविन प्लेटफॉर्म से सभी देशों को फायदा होगा। इस ग्लोबल कान्क्लेव में वर्चुअली केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री डा० हर्षवर्धन और कोविन पोर्टल के सीईओ आर०एस०शर्मा भी शामिल हुये।

Ravi sharma

Learn More →