सुखबीर सिंह संधू होंगे उत्तराखंड के नये मुख्य सचिव

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
देहरादून – भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष सुखवीर सिंह संधू को उनके मूल राज्य उत्तराखंड के लिये सोमवार को केन्द्र सरकार के नियुक्त विभाग ने पदमुक्त कर दिया। इसके साथ ही आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू को उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। केंद्र ने सोमवार को उनको उत्तराखंड के लिये रिलीविंग लेटर जारी कर दिया है। वर्ष 1988 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी सुखबीर सिंह संधू दरअसल संधू केंद्र में अपनी सेवायें दे रहे थे , उनका डेपुटेशन इसी महीने की 21 तारीख को खत्म हो रहा है। फिलहाल वे नेशनल हाईवे अथॉरिटी के चेयरपर्सन थे , वर्ष 2019 में उन्हें राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण का दायित्व सौंपा गया था। पिछले साल दिसंबर में उनको छह महीने का एक्सटेंशन दिया गया था। माना जा रहा है कि नये चीफ सेक्रेटरी के साथ ही नये मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ब्यूरोक्रेसी में लंबे समय से अपने पदों में जमे कुछ अपर सचिव और सचिव स्तर के अधिकारियों की फेरबदल कर सकते हैं। इनके अलावा आगामी चुनावों के मद्देनजर कुछ जिलों के डीएम और एसएसपी भी आने वाले दिनों में बदले जा सकते हैं। अभी तक वर्ष 1987 बैच के ओमप्रकाश मुख्य सचिव की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे। सरकार ने ओमप्रकाश को अध्यक्ष राजस्व परिषद उत्तराखण्ड का पदभार सौंपा है , जिसका मुख्यालय नैनीताल में है। साथ ही ओम प्रकाश को मुख्य स्थानिक आयुक्त दिल्ली की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। आईएएस ओमप्रकाश की मुख्य सचिव पद से छुट्टी के पीछे उनसे जुड़े विवादों को माना जा रहा है। वे लगातार कुछ ना कुछ विवादों में आते रहते थे। वहीं अब माना जा रहा है कि जल्द अन्य बड़े नौकरशाहों के भी तबादले होंगे। इस तरह मुख्य सचिव पद से आईएएस ओमप्रकाश को हटाना बेलगाम अफसरशाही पर नकेल कसने की दिशा में एक बड़ा फैसला माना जा रहा है ।

काम का लम्बा अनुभव
——————————
काम करने में तेज-तर्रार माने जाने वाले एसएस संधू की बात करें तो उन्होंने पंजाब , उत्तरप्रदेश , उत्तराखंड जैसे राज्यों में काम करने के अलावा केंद्र में भी महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं। केंद्र में उन्होंने हायर एजुकेशन , टेक्निकल एजुकेशन विभागों में एडिशनल सेक्रेटरी के तौर पर काम किया है। संधु की छवि विषय के जानकार और कड़क मिजाज अफसर के तौर पर भी जानी जाती है।

Ravi sharma

Learn More →