“करो ना अपनी सुरक्षा” अभियान क्विज में पटना रहा प्रथम-पटना

पटना-कोरोना संक्रमण से उत्पन्न विषम परिस्थिति में शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा करो ना अपनी सुरक्षा अभियान की शुरुआत चौबिस मई से की गई है,जिसमें कीपैड फ़ोन तथा स्मार्टफोन के माध्यम से छः से चौदह साल तक के बच्चों तथा उनके अभिभावकों को कोरोना वायरस से संबंधित वीडियो, ऑडियो तथा एस एम एस भेजे जा रहे हैं ताकि बच्चे तथा उनके परिवार, समुदाय में कोरोना से बचाव के प्रति जागरूकता फैले तथा किसी भी प्रकार की भ्रांति से वे बच सकें. अभियान का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा बच्चों तथा अभिभावको तक पहुंच बनाना तथा कोरोना के प्रति जागरूक करना है.जिसके लिए प्रथम सदस्य, स्वयंसेविका की मदद से लगातार प्रयासरत है. फोन कॉल,संदेशों के माध्यम से वे अभिभावकों के संपर्क में है तथा दो तरफा संचार के माध्यम से अभियान सफलता की ओर बढ़ रहा है.अभियान का एक प्रमुख हिस्सा क्विज का आयोजन करना है. जिसके माध्यम से अभियान की सफलता को आंका जा सकता है.क्विज प्रत्येक दो सप्ताह में किया जाएगा.

इसका पहला क्विज तेरह जून को प्रारंभ हुआ जो चौदह जून तक चला. क्विज में बच्चे तथा अभिभावकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.सदस्यों की पहल, मेहनत तथा अभिभावकों की भागीदारी से पटना बिहार जिले में प्रथम स्थान पर रहा,दूसरे तथा तीसरे स्थान पर कटिहार तथा अररिया क्रमशः रहे.इस अवसर पर प्रथम संस्था के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय ने सदस्यों, स्वयं सेविकाओं, बच्चे तथा अभिभावकों को बधाई दी तथा ऐसे ही आगे अपना सहयोग देते रहने के लिए उन्हें प्रेरित किया.

Ravi sharma

Learn More →