बंगाल में एक जुलाई तक बढ़ा लाकडाउन-कोलकाता

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
कोलकाता – कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिये पश्चिम बंगाल सरकार ने कुछ ढील के साथ राज्य में लॉकडाउन संबंधी पाबंदियों को एक जुलाई तक बढ़ा दिया है। सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक के बाद इसका ऐलान किया। लॉकडाउन की घोषणा करते हुये ममता बनर्जी ने लोगों से सहयोग की अपील की और साथ ही इन पाबंदियों का सख्ती से पालन करने को कहा है। बता दें कि कोरोना पाबंदियां 15 जून को खत्म हो रही थी लेकिन उससे पहले ही इसे आगे बढ़ा दिया गया है। इससे पहले ममता सरकार ने 15 से 30 मई तक के लिये पाबंदियों का ऐलान किया था और फिर इसे 15 जून तक के लिये बढ़ाया गया। बंगाल में तीसरी बार कोरोना पाबंदियां बढ़ाई गई हैं। मुख्यमंत्री द्वारा घोषित नये दिशानिर्देशों के अनुसार इस दौरान बस , मेट्रो , लोकल ट्रेनें व अन्य सार्वजनिक परिवहन सेवा भी पहले की तरह एक जुलाई तक बंद रहेंगी। राज्य में 16 मई से ही लॉकडाउन चल रहा है। हालांकि राज्य सरकार ने कुछ क्षेत्रों में लॉकडाउन से छूट की भी घोषणा की है। जिसके अऊ 16 जून से कुछ शर्तों के साथ रेस्तरां (रेस्टोरेंट्स) व बार को 50 फीसदी ग्राहक क्षमता के साथ दोपहर बारह से रात आठ बजे तक खोलने की अनुमति होगी। पूर्वाह्न ग्यारह बजे से शाम छह बजे तक 30 फीसदी ग्राहकों की मौजूदगी के साथ शॉपिंग मॉल भी खुल सकेंगे। वहीं 16 जून से 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ सरकारी दफ्तर भी खुलेंगे। प्राईवेट व कॉरपोरेट दफ्तर भी 25 फीसदी कर्मचारियों के साथ सुबह दस बजे से सायं चार बजे तक खुल सकेंगे।
खुदरा-दुकानें व बाजार- हाट अब प्रातः सात बजे से ग्यारह बजे तक खुली रहेंगी। वहीं बैंक पहले की तरह सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक खुलेंगे। राज्य सरकार ने पार्क खोलने की भी अनुमति दी है लेकिन केवल वैक्सीन ले चुके लोगों को ही उसमें जाने की अनुमति होगी। इसके अलावा बिना दर्शक के मैदान में खेल गतिविधि को भी इजाजत दी गई है। सभी स्कूल- कॉलेज व शिक्षण संस्थान अगले आदेश तक पहले की तरह बंद रहेंगे। वहीं लॉकडाउन की अवधि में रात नौ से सुबह पांच तक लोगों की गतिविधियां पहले की तरह पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगी। हालांकि आपातकालीन सेवाओं को इससे छूट जारी रहेगी। दूसरी तरफ 16 जून से भक्तों के लिये प्रसिद्ध तारापीठ मंदिर भी खुल जायेगा। हालांकि मंदिर में शारीरिक दूरी के नियमों का पूरा पालन करना होगा।

Ravi sharma

Learn More →