उद्योग विभाग की जिला स्तरीय रैंकिंग में सिवान पहले स्थान पर,पटना को मिला दूसरा स्थान–पटना

पटना–उद्योग विभाग ने कार्य निष्पादन और विभागीय योजनाओं के क्रियान्वयन की मॉनिटरिंग को सुदृढ़ करते हुए जिलावार रैंकिंग जारी की है। नवंबर 2022 के कार्य निष्पादन के आधार पर सिवान जिला ने 100 में 73.5 अंक हासिल करके पहला स्थान पाया है। 68 अंकों के साथ पटना दूसरे और 64 अंकों के साथ मुंगेर तीसरे स्थान पर है।

शेखपुरा,सहरसा, किशनगंज, बक्सर, बेगूसराय, नालंदा और कैमूर जिलों को भी योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए प्रथम 10 जिलों में रखा गया है। वैशाली जिला उद्योग केंद्र 41 अंकों के साथ 31वें स्थान पर तथा सारण जिला 52 अंकों के साथ 13वें स्थान पर है। जिला उद्योग केंद्र कटिहार को सबसे कम 100 में 26 अंक प्राप्त हुए हैं, जबकि गया और मधुबनी जिलों को 33-33 अंक प्राप्त हुए हैं।

उद्योग विभाग के प्रधान सचिव संदीप पौण्डरीक ने बताया कि जिलों की रैंकिंग में मुख्यमंत्री उद्यमी योजना, बिहार स्टार्टअप, बैंकों और उद्यमियों के साथ संवाद, एमएसएमई योजना, पीएमएफएम ई योजना, पीएमईजीपी योजना आदि के क्रियान्वयन में जिलों द्वारा किए गए प्रयासों के आधार पर जिलावार रैंकिंग तैयार की गई है।

Ravi sharma

Learn More →