समाजसेवी माधो सिंह कि याद मे श्रद्धांजलि सभा का आयोजन-हाजीपुर

हाजीपुर–जिंदा कौम हमेशा अपने पूर्वज को याद करता है और समाज व वतन के सलामती के लिए पूर्वज के सपनों को साकार कर उनके बताए मार्ग पर चलता है ।उक्त बातें आज श्रद्धांजलि सभा में माधवेंद्र कुमार सिंह उर्फ माधव बाबू को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रो (डॉ) अजीत कुमार ने कहीं। उन्होंने कहां की हरिहर क्षेत्र मेला के विकास उत्थान विस्तार और राष्ट्रीय फलक पर पहचान बनाने में माधव बाबू की अहम भूमिका रही।जिला विधिक संघ हाजीपुर वैशाली के कैंपस में सोनपुर नामा ग्रंथ के प्रधान संपादक समाजसेवी प्रसिद्ध शख्सियत माधवेंद्र कुमार सिंह उर्फ माधव सिंह की श्रद्धांजलि सभा स्वामी विवेकानंद सामाजिक शोध संस्थान के तत्वाधान में आयोजित गई । आयोजित श्रद्धांजलि सभा में सर्वप्रथम माधवेंद्र कुमार सिंह उर्फ माधव बाबू के तैलिय चित्र पर अधिवक्ता , अध्यापक, छात्र, व्यवसाय एवं बुद्धिजीवियों ने पुष्प अर्पित कर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रोफेसर डॉक्टर अजीत कुमार ने की, जबकि संचालन विद्वान अधिवक्ता अमरेंद्र कुमार सिंह ने किया।अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ चुन्नू जी विद्वान अधिवक्ता सहायक सचिव जिला विधिक संघ हाजीपुर वैशाली ने कहा कि माधव बाबू का जीवन अद्भुत था। समाजिक सरोकार के साथ-साथ नई रचना और समाज के विकास के लिए हमेशा तत्पर रहे ।जय नारायण सिंह उर्फ ओम जी योग गुरु ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहा कि माधव बाबू हाजीपुर सोनपुर को सम्यक भाव से विकास की रोशनी दिखाते रहे।वही राजीव रंजन उर्फ चंदन कुशवाहा ने कहा कि हरिहर क्षेत्र मेला के विस्तार और आकर्षक बनाने में माधव बाबू की अहम भूमिका रही।श्रद्धांजलि सभा में प्रोफेसर (डॉ) अजीत कुमार , योग गुरु जय नारायण सिंह, लूटन सिंह ,सनोज कुमार ,योग गुरु डॉ महेंद्र प्रियदर्शी, अमरेंद्र कुमार सिंह चुन्नू जी ,राजीव रंजन उर्फ चंदन कुशवाहा, रणवीर शरण अधिवक्ता ,प्रिंस कुमार, अधिवक्ता प्रो सत्येंद्र कुमार ,पुष्कर सिंह राजपूत उर्फ गौरव सिंह, उमेश सिंह अधिवक्ता, सुनीता कुमारी अधिवक्ता, बीबी मल्लिका अधिवक्ता, मनीष कुमार अधिवक्ता, संजय सिंह अधिवक्ता, रमेश सिंह चंदेल, जय नारायण सिंह, कन्हैया लाल गुप्ता ,अनंत कुमार ,राजकिशोर ठाकुर अधिवक्ता संयुक्त सचिव जिला विधिक संघ, शिवजी प्रसाद सिंह , देव कुमार मिश्रा , शंभूनाथ सिंह , अनंत कुमार श्रीवास्तव ,नवनीत कुमार ,संतोष कुमार आदि ने माधव बाबू के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर अपनी भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित किया। श्द्लिििि सभा में कार्यक्रम के संयोजक राजीव रंजन उर्फ चंदन कुशवाहा ने अपने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा माधो बाबू सही मायने में समाज नायक की भूमिका में समाज के लिए विकास के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहते थे। हमेशा चिंतित रहते थी। पुष्पांजलि अर्पित करते हुए विद्वान अधिवक्ता रणवीर शरण ने कहा कि माधव बाबू समाज के प्रत्येक व्यक्ति को पुत्रवत स्नेह और प्यार करते थे ।उनकी कमी हमेशा खलेगी। राज किशोर ठाकुर संयुक्त सचिव जिला विधिक संघ हाजीपुर ने कहा कि माधव बाबू के निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है।श्रद्धांजलि सभा के अंत में अधिवक्ता प्रिंस कुमार के ईश्वरीय प्रार्थना सभा में सभी लोगों ने दो मिनट का मौन धारण कर मानवेंद्र कुमार सिंह उर्फ माधव बाबू के आत्मा के शांति एवं स्वर्ग में स्थान बनाए रखने के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया।

श्रद्धांजलि सभा के अंत में अधिवक्ता मुकेश कुमार शर्मा ने सभी आगत अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

Ravi sharma

Learn More →