आस्था फाउंडेशन द्वारा आयोजित समारोह मे रियल हीरो कोरोना वारियर्स सम्मान से कई सम्मानित-पटना,

पटना-बीते वर्ष में कोरोना एक भयानक महामारी के रूप में पुरे विश्व में फैला जिसने करोड़ों लोगों को अपने आगोश में लिया और लाखों लोगों ने अपनी जान गंवाई.सबसे ज्यादा अगर मौत के आंकड़े पर गौर करें तो डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों की मौत हुई है और डायबिटीज़ से मरने वाले लोगों की मौत का कारण सिर्फ यह था कि उनकी इम्युनिटी पॉवर कमजोर थी.इसलिए लोगों से बार बार यह निवेदन किया जा रहा था कि जो भी डायबिटीज , हाईपरटेंशन ,और मोटापे से पीड़ित हैं वे कोरोना से जरूर बचें और बहुत सारे लोगों ने इस बात को माना. जिस कारण डायबिटीज से पीड़ित व्यक्तियों का ब्लड शुगर हमेशा बढ़ा रहता था क्योंकि शारिरीक श्रम नहीं कर पाने के कारण , घर में कैद रहने के कारण सुगर लेवल कभी कम नहीं होता था. उक्त बातें आस्था फाऊंडेशन द्वारा आयोजित कोरोना वैरीयर्स सम्मान सह कोबिड एवं डायबिटीज पर वार्ता के दौरान बिहार के मशहुर युरोलाजिसट डा० सत्यजीत सिंह ने आई एम ए हाल में कहीं.उन्होंने कोरोना काल में किए गए समाजिक कार्यों के लिए कोरोना वारियर्स की सराहना की.बिहार के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ० सुनील कुमार सिंह ने कहा कि रियल हीरो समाज के यही कोरोना वारियर्स है जिन्होने अपनी जान की परवाह किए बिना लोगों की जान बचाई.उन्होंने कहा कि इन कोरोना वारियर्स के चलते ही बहुत सारे ग़रीब को भोजन और दवाई नसीब हुई.वही संस्था के सचिव पुरूषोत्तम सिह ने कहा कि जब लोग कोरोना काल में एक दुसरे से मिलने से डरते थे वैसे समय में इन कोरोना वारियर्स ने सब कुछ छोड़कर सबसे पहले लोगों की जान कैसे बचें इसकी व्यवस्था की.ऐसे वारियर्स को सम्मानित करते हुए संस्था को गर्व हो रहा है.कार्यक्रम शुरू होने से पहले कोरोना काल में अपनी सेवाएं देते हुए जिन डाक्टरों,नर्सों,एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं की मौत हुई उनके लिए दो मिनट का मौन रखा गया. सम्मानित करने वाले मे में डा० सत्यजीत सिंह ,डा० सुनील कुमार सिंह , डा० ब्रजनंदन , डा० प्रणय रंजन मौजुद थे.सम्मानित होने वाले में संजीव कर्ण , रौशन राज , डा० अश्विनी कुमार , डा० अमित , डा० अभिषेक पाण्डेय , पन्ना श्रीमाली , कुन्दन कुमार मल्लिक , देवव्रत राय , नसीम रववानी , धनंजय मिश्रा आदि थे.वही मंच संचालन संजीव कर्ण ने किया.

Ravi sharma

Learn More →