आस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की वन डे में रिकॉर्ड 22 वीं जीत-माउंट माउंगानुई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————
माउंट माउंगानुई — ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम ने आज माउंट माउंगानुई में खेले गये मैच में न्यूजीलैंड को 06 विकेट से हराकर लगातार 22वें मैच में जीत दर्ज कर रिकी पोंटिंग की कप्तानी वाले अपने देश के पुरुष टीम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इससे पहले लगातार सबसे ज्यादा वनडे जीतने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की ही पुरुष टीम के नाम था , जिसने लगातार 21 मैच जीते हैं। कंगारू टीम का यह सफर 12 मार्च, 2018 से शुरू हुआ है। ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने अक्टूबर 2017 से कोई वन-डे इंटरनेशनल मैच नहीं गंवाया है। टीम ने 2003 में बनाये गये अपने ही देश की पुरुष टीम की लगातार सर्वाधिक वन-डे इंटरनेशनल मैचों (21) में जीत के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया। आस्ट्रेलिया की महिला टीम ने लगातार 22 वनडे जीतने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आज तक महिला और पुरुष क्रिकेट में कोई भी टीम ऐसा नहीं कर सकी है। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम की बात करें तो इस मुकाबले से पहले तक उसने 2018 से अब तक खेले सभी 21 मैच जीते. इस दौरान महिला टीम ने भारत (3-0), पाकिस्तान (3-0), इंग्लैंड (3-0), वेस्टइंडीज(3-0) और श्रीलंका(3-0) की टीमों को हराया. वहीं, न्यूजीलैंड को सबसे ज्यादा 7 वनडे हराए. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने पिछली बार 2017 में वनडे मुकाबला हारा था. ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम इससे पहले लगातार 17 और 16 वनडे भी जीत चुकी है. भारतीय महिला टीम भी 2016-17 में लगातार 16 वनडे मैच जीतने का कारनामा कर चुकी है।
बता दें कि आज ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग ने तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड का पहला विकेट शून्य रन के स्कोर पर गिर गया , मेगन शूट ने हेली जेनसन को बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटा दिया। कीवी टीम की सलामी बल्लेबाज लारेन डाऊन (90 रन) को छोंड़कर मेजबान टीम का कोई भी बल्लेबाज बड़ी पारी नही खेल पाया। उनके अलावा कप्तान एमी सैटर्थवेट ने 32 और एमेलिया कैर ने 33 रनों की पारी खेली। फिर मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेघन स्कूट के चार विकेट और निकोला वैरी के तीन विकेट की बदौलत न्यूजीलैंड को 48.5 ओवर में 212 रनों पर समेट दिया। जीत के लिये मिले 213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम की शुरुआत काफी खराब रही। लेकिन इसके बाद विकेटकीपर एलिसा हीली, ऑलराउंडर एलिस पैरी और एशलेग गार्डनर की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर कंगारू टीम ने यह लक्ष्य सिर्फ 04 विकेट खोकर 69 गेंद पहले ही हासिल कर लिया। आस्ट्रेलिया की ओर से एश्लेघ गाडर्नर ने सिक्स के साथ मैच को फिनिश किया। ओपनर एलिसा हिली ने 65 और एलिस पैरी ने 56 रन बनाये। इसके अलावा एश्ले गार्डनर ने भी नाबाद 53 रन की पारी खेली।

मार्च 2018 से अजेय है टीम
————————————-
ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने 12 मार्च 2018 के बाद से अभी तक कोई भी वनडे मुकाबला नहीं हारा है। हाल ही के वर्षों में इस टीम का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा है। टीम की अगर मौजूदा आईसीसी रैंकिंग में स्थित की बात करें तो वनडे और टी -20 दोनों में ही टीम नंबर वन की पोजिशन पर कायम है। आपको बता दें कि पूरोश टीम के साथ-साथ महिला कंगारू टीम का भी विश्व क्रिकेट में हमेशा दबदबा रहा है। टीम की नवीनतम आईसीसी रैंकिंग इसका सबसे बड़ा प्रमाण है। टीम ने अभी तक सात बार विश्वकप और पांच बार टी -20 विश्वकप का खिताब जीता है। अब दोनो टीमों के बीच दूसरा वनडे मैच सात अप्रैल को खेला जायेगा।

ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम के 22 वीं जीत तक का इतिहास
—————————————
08 विकेट बनाम भारत, वडोदरा (12 मार्च 2018); 60 रन बनाम भारत, वडोदरा (15 मार्च 2018); 97 रन बनाम भारत, वडोदरा (18 मार्च 2018) ; 05 विकेट बनाम पाकिस्तान, कुआलांपुर (18 अक्टूबर 2018) ; 150 रन बनाम पाकिस्तान ; कुआलांपुर (20 अक्टूबर 2018) ; 89 रन बनाम पाकिस्तान, कुआलांपुर (22 अक्टूबर 2018) ; 05 रन बनाम न्यूजीलैंड, पर्थ (22 फरवरी 2019) ; 95 रन बनाम न्यूजीलैंड, एडिलेड (24 फरवरी 2019) ; 07 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, मेलबर्न (03 मार्च 2019) ; 02 विकेट बनाम इंग्लैंड, लीस्टर (02 जुलाई 2019) ; 04 विकेट बनाम इंग्लैंड, लीस्टर (04 जुलाई 2019) ; 194 रन बनाम इंग्लैंड, कैंटरबरी (07 जुलाई 2019) ; 178 रन बनाम वेस्टइंडीज, कुलीग (05 सितंबर 2019) ; 151 रन बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड (08 सितंबर 2019) ; 08 विकेट बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड (11 सितंबर 2019) ; 157 रन बनाम श्रीलंका, ब्रिस्बेन (05 अक्टूबर 2019) ; 110 रन बनाम श्रीलंका, ब्रिस्बेन (07 अक्टूबर 2019) ; 09 विकेट बनाम श्रीलंका, ब्रिस्बेन (09 अक्टूबर 2019) ; 07 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, ब्रिस्बेन (03 अक्टूबर 2020) ; 04 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, ब्रिस्बेन (05 अक्टूबर 2020) ; 232 रन बनाम न्यूजीलैंड, ब्रिस्बेन (07 अक्टूबर 2020) ; 06 विकेट बनाम न्यूजीलैंड, माउंट मौंगानुई (04 अप्रैल 2021) ।

Ravi sharma

Learn More →