आज प्रधानमंत्री करेंगे सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये कोरोना पर विशेष चर्चा करेंगे। गौरतलब है कि कोरोना महामारी काल से ऐसा तीसरी बार हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से चर्चा करने जा रहे हैं। इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 मार्च और 03 अप्रैल को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्रियों से चर्चा की थी। जिसमें उन्होंने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से कहा था कि इस दौरान हमारा फोकस टेस्टिंग (Testing)और क्वॉरेंटाइन (Quarantine) सुविधाओं पर होना चाहिये। 
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से देश के नागरिकों को बचाने के लिये और इसके खतरनाक संक्रमण को रोकने के लिये देश में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाऊन चल रहा है। लेकिन इसके बाद यह आगे बढ़ाया जायेगा या नहीं ? इसका फैसला आज पीएम मोदी की देश के राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ होने वाली बैठक में ले सकते हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन की ओर से इस बैठक के पहले ही बयान जारी किया गया है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिये लगायी गयी पाबंदियांँ अगर जल्दबाजी में खत्म की गयी और हम सही तरीके से इससे नही निपटेंगे तो इसके घातक परिणाम हो सकते है। हालांकि लॉकडाऊन बढ़ने की संभावना इसलिये है क्योंकि कुछ दिनों पहले पीएम मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सर्वदलीय बैठक की थी। जिसमें विपक्ष के कई नेताओं ने लॉकडाउन बढ़ाने की वकालत की थी। पीएम मोदी ने भी लॉकडाउन बढ़ाने का संकेत देते हुये कहा था कि देश में फिलहाल जैसे हालात हैं, उसके हिसाब से एकाएक लॉकडाउन हटाना संभव नहीं है। अब आज मुख्यमंत्रियों से साथ की जाने वाली चर्चा में प्रधानमंत्री क्या फैसला लेते हैं ? यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।

Ravi sharma

Learn More →