ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर चलाया कोरोना फ्री बिहार कैम्पेन पटना-

पटना-आज कोरोना फ्री बिहार कैंपेन के तहत शिक्षाविद,विचारक एवं सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यकान्त गुप्ता के द्वारा ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर लोगों को कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम हेतु सुरक्षात्मक उपाय बताया गया।श्री गुप्ता ने बिहार को कोरोना फ्री करने हेतु लोगों से स्वयं को स्वच्छ रखने, गांव-मोहल्ला को स्वच्छ करने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, बातचीत करने में उचित दूरी को बनाए रखने, साबुन से हाथ धोने की आदत विकसित करने, हथेली पर नहीं छींकने या खॉसने, छींकने या खॉसने वक्त नाक एवं मुंह को रुमाल या टिशू पेपर से ढकने, सार्वजनिक स्थानों पर नहीं थूकने, खैनी-पान मसाला का उपयोग बंद करने या इसका उपयोग कर जहां-तहां पिलकी नहीं फेंकने, अनावश्यक यात्रा नहीं करने, भीड़-भाड़ इलाके में नहीं जाने, उपयोग किए गए मास्क या टीशू पेपर का सुरक्षित ढंग से निस्तारण करने की सलाह दी और इसे जीवन में उतारने की अपील की। साथ ही बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ आदि हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाने को कहा। राज्य के हेल्पलाइन नंबर 104, सिविल सर्जन, पीएमसीएच, एम्स, एनएमसीएच से संपर्क स्थापित करने को भी कहा।इस अवसर पर कुम्हरार, ट्रांसपोर्ट नगर, चाणक्य नगर, मौर्या बिहार कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी सहित अन्य जगहों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव किया गया। इस कार्य में सहयोग सत्यम, संयम, माया देवी, राजेश कुमार एवं मनोज कुमार ने किया।

Ravi sharma

Learn More →