आगामी 7 अगस्त के पंसस के महाबैठक में पंचायती राज मंत्री लेंगे भाग–पटना

पटना–वर्षो से उपेक्षित पंचायती राज के ग्राम कचहरी का सपना साकार करने हेतु आगामी 7 अगस्त को होने वाले बैठक में पंचायती राज मंत्री श्री मुरारी प्रसाद गौतम बतौर मुख्य अतिथि भाग लेंगे। ज्ञात हो कि आगामी 7 अगस्त 2023 को बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ द्वारा आयोजित इस महाबैठक को एक निर्णायक बैठक के रूप में देखा जा रहा है। बैठक में पंच सरपंच संघ की संरक्षक सह विधायक नीतू सिंह भी मौजूद रहेंगी साथ ही पंच सरपंच संघ के सभी 38 जिलों के जिलाध्यक्ष,संयोजक, प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य गण मौजूद रहेंगे।यह महाबैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद सभागार में 7 अगस्त 2023 को सुबह साढ़े दस बजे से आयोजित कि गई है।

 

इस आशय कि जानकारी पंसस के प्रदेश अध्यक्ष आमोद कुमार निराला ने दी तथा कहा कि वर्ष 2006 से बिहार में ग्राम कचहरी विधिवत संचालित है। प्रतिवर्ष लाखों मुक़दमे हमारे निर्वाचित जनप्रतिनिधि सरपंच,उप सरपंच तथा पंचपरमेश्वर भाई बहन नियमानुसार न्यायपीठ के माध्यम से तत्काल आपसी समझौता कराकर निष्पादित करते आ रहे हैं। जिसका प्रत्यक्ष लाभ राज्य की 80% आबादी के साथ साथ माननीय न्यायालयों और शासन प्रशासन को मिलता है। पर पर्याप्त सुविधा के अभाव में हम कुंठित हो रहे हैं। वर्तमान मंत्री से आस जगी है, बिंदुवार वार्ता हुआ है, उनमें ग्राम कचहरी के लिए कुछ नया करने का जज़्बा दिखा है। संघ ने उन्हें राज्य स्तरीय महाबैठक में मुख्य अतिथि बनाकर सादर आमंत्रित किया है जिसकी स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। आशा है निश्चित रूप से कुछ अच्छा होने वाला है। उनके दिशा निर्देश में लगभग डेढ़ लाख प्रतिनिधि कर्मी सहित राज्य की जनता जनार्दन का भला उद्घार होगा।इस अति महत्वपूर्ण निर्णायक महाबैठक में सभी 38 जिलो के जिलाध्यक्ष, संयोजक,प्रदेश पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यगण उपस्थित रहेंगे तथा कई आति महत्वपूर्ण एवं चौंकाऊँ निर्णय आदेश निर्गत होंगे जो ऐतिहासिक व अद्वितीय होगा।

Ravi sharma

Learn More →