“अर्ली इयर्स कार्यक्रम”के सदस्यों को समर कैम्प का मिला प्रशिक्षण–पटनासिटी

पटनासिटी–स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा अर्ली इयर्स कार्यक्रम के तहत ग्रीष्मावकाश के दौरान आंगनवाड़ी व प्राथमिक विद्यालय के पोषक क्षेत्र में समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।इस समर कैंप के दौरान तीन साल से आठ साल तक के बच्चों के सर्वांगीण विकास एवं अपने कक्षा में पिछड़ रहे बच्चों की दक्षता को मजबूत बच्चों की माताओं व स्वयं सेविकाओं की मदद से किया जाना है।इसके उद्देश्य को पूरा करने हेतु अर्ली इयर्स कार्यक्रम के पैंतीस सदस्यों को समर कैम्प का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रथम के गायघाट कार्यालय में दिनांक 14 मई,2022 को किया गया ।इस प्रशिक्षण में बच्चों को खेल – खेल में प्रतिदिन गतिविधि कराई जाएगी।इस समर कैंप की मुख्य गतिविधि- बोल भाई कितने,हवा चल रही है,गाओ और घुमाओ,खोजो मेरे अक्षर,सोच सोच सूची आदि है।इसके अलावा समुदाय को उत्प्रेरित करने हेतु समुदाय के सहयोग से प्रभात फेरी,हाट बाजार,मेला ,गुड्डा गुड़िया आदि किया जायेगा जो समर कैम्प का मुख्य आकर्षक होगा।समर कैंप के अंत मे समुदाय में ही रेडिनेश मेला का आयोजन होगा जिसमें बच्चे के माता-पिता,गणमान्य व्यक्ति की सहभागिता होगी व बच्चों की दक्षता का आकलन किया जायेगा।
स्वयंसेविकाओं को शिक्षा के बदले शिक्षा के तहत डिजिटल रेडिनेश कोर्स और सहभागिता करने हेतु प्रमाण पत्र दिए जायेंगे। इस कार्यक्रम के सफल संचालन में संस्था से कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, टीम लीडर सोनी कुमारी एवम अंशु सोनालिका,संध्या जी,सुनीता कुमारी व स्नेहा रानी का विशेष भूमिका रही व उनकी उपस्थिति रही ।

Ravi sharma

Learn More →