पंसस कि कार्यकारिणी की बैठक संपन्न,जून मे होगा राज्य स्तरीय महासम्मेलन–पटना

पटना–आज बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ की एक महाबैठक बिहार राज्य पंचायत परिषद के सभागार में प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला की अध्यक्षता एवं संयोजक पुष्पेंद्र ठाकुर के सफल संचालन तथा प्रवक्ता मनीष कुमार पांडेय के निर्देशन में संपन्न हुआ.जिसमें सभी 38 जिला के प्रदेश पदाधिकारी सहित 150 से अधिक जनप्रतिनिधि उपस्थित हुए.

कार्यक्रम का विधिवत उद्घघाटन बिहार राज्य पंचायत परिषद के अध्यक्ष श्री विन्देश्ववरी प्रसाद सिंह एवं संघ के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा किया गया.मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि जब तक ग्राम पंचायत और ग्राम कचहरी सशक्त नहीं होगा तब तक न्याय के साथ विकास की सोच आधी अधूरी जुमले बाजी प्रतीत होता है.ग्राम पंचायत ,ग्राम कचहरी को सरकार सर्व सुविधा संपन्न बनाए. बिहार के सरपंच, उप सरपंच एवं पंच दुसरे भगवान है.

महाबैठक में सर्व सम्मती से निर्णय लिया गया कि बिहार के ग्राम कचहरी एवं उसके वर्ष 2006 से निर्वाचित प्रतिनिधि पंच,सरपंच, उपसरपंचो कि हो रही घोर उपेक्षा, अपमान, हत्या, झूठे मुकदमों आदि के विरुद्ध आगामी जून के अंतिम सप्ताह में बापू सभागार पटना में राज्य स्तरीय महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा जिसमे मुख्यमंत्री,केंद्रीय मंत्री एवं पंचायती राज विभाग मंत्री को आमंत्रित कर ग्राम कचहरी सशक्तिकरण हेतु मांग रखा जाएगा. फिर भी मांग पूरा नहीं हुआ तो बिहार के चप्पा-चप्पा के सभी मुख्य मार्ग को जाम कर हम सब सामूहिक इस्तीफा देंगे. जिसकी सारी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी.सरकार विधायक एवं सांसद की तरह पंचायत प्रतिनिधियों को भी वेतन,भत्ता,पेंशन, सुरक्षा,स्वास्थ्य बीमा सुविधा, जनसंख्या के आधार पर देना सुनिश्चित करें या एमएलए एमपी भी उक्त सुविधा लेना बंद करें.हम सब भी अपमानजनक मानदेय नहीं लेंगे.

साथ ही ग्राम रक्षा दल,आदेशपाल,कंप्यूटर ऑपरेटर, भू मापक अमीन ,खाली ग्राम कचहरी में सचिव ,न्याय मित्र कि बहाली जल्द कराई जाए. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन खगड़िया कि सरपंच रीना कुमारी ने किया .आज की बैठक में मुख्य रूप से उपस्थित राजेंद्र सिंह प्रधान महासचिव,वशिष्ठ कुमार निषाद उपाध्यक्ष,आर के सेठी सचिव,जनार्दन ठाकुर महासचिव, अजय कुमार सिंह कानूनी सलाहकार,चुन्नू मिश्रा उपाध्यक्ष, मदन कुमार सिंह शिवहर, रविशंकर शर्मा मीडिया प्रभारी, शशि कुमार उपाध्यक्ष,

नागेश्वर सिंह प्रदेश संगठन प्रभारी, शमशेर आलम, राम प्रसाद सिंह रोहतास, रामप्रसाद पंडित अध्यक्ष ग्राम रक्षा दल, जगन्नाथ प्रसाद यादव जिला अध्यक्ष, फखरुद्दीन अंसारी, रंजीत प्रसाद यादव बांका, अमित कुमार दुबे बांका अध्यक्ष, प्रेम शिला देवी जमुई, विरेंद्र राम रोहतास, कृष्ण सिंह, चंदेश्वर साह समस्तीपुर, मनीष कुमार झा प्रदेश उपाध्यक्ष, महेश राय जिला अध्यक्ष समस्तीपुर, किरण देव यादव जिला अध्यक्ष खगडिया,मनीष कुमार रंजन जिला संयोजक नवादा, जिला सारण सुनील कुमार तिवारी जिला कार्यकारी अध्यक्ष संजय कुमार सिंह, जिला कार्यकारिणी सदस्य राजू कुमार सिंह प्रदेश सचिव,शंभूनाथ शर्मा प्रदेश सचिव आदि मौजूद रहे.।

Ravi sharma

Learn More →