अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल कि 115वीं जयंती धुमधाम से मनाई गई–हाजीपुर

हाजीपुर–आज हाजीपुर (हरीपुर) के ऐतिहासिक गांधी स्मारक पुस्तकालय सभागार,गांधी आश्रम मे महान क्रांतिकारी व स्वतंत्रता सेनानी अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल जी की 115वीं जयंती स्वामी सहजानंद समाज सेवा संघ,वैशाली एवं अह्वान न्यूज प्रा० लि० के संयुक्त तत्वावधान मे धुमधाम से मनाई गई.

इस मौके पर दैनिक हरिपुर,सांध्य दैनिक का लोकार्पण भी किया गया साथ ही सरकार से यह मांग भी रखी गई कि हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नाम बदल कर अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल नगर जंक्शन किया जाए.

इस मौके पर आंगतुक अतिथियों ने अमर शहीद बैकुंठ शुक्ल के जिवनी पर प्रकाश डाला.कार्यक्रम मे मुख्य रूप से काग्रेंस विधायक प्रतिमा दास,समाजसेविका जनक किशोरी जी,भाजपा नेत्री प्रियदर्शिनी दुबे,

विधायक संजय सिंह,भाजपा नेता अजित कुमार,पंसस अध्यक्ष अमोद कुमार निराला,हिंदू पुत्र राजीव ब्रह्मऋषि,समाजसेवी युवराज सुनिल सिंह,पूर्व लोस प्रत्याशी राजकुमार पासवान

सहित दर्जनों शिक्षाविद और समाजसेवी मौजूद रहे.वक्ताओं मे काग्रेंस विधायिका प्रतिमा दास ने हाजीपुर स्टेशन का नाम बदलने की मांग को जोर-शोर से विधानसभा मे उठाने का आश्वासन दिया तो वहीं पूर्व लोस प्रत्याशी राजकुमार पासवान ने जात-पात कि राजनीति से उपर उठकर एक अरसे से सुरक्षित सीट रहे हाजीपुर लोकसभा को जेनरल कैटेगरी मे लाने की बात रखी.

वहीं पंसस अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने संस्था के इस प्रस्ताव का स्वागत करते हुए तन-मन-धन से सहयोग देने की बात कही.हिंदू पुत्र राजीव ब्रह्मऋषि ने भी इस बात का सहयोग व समर्थन किया.कार्यक्रम के आयोजनकर्ता अह्वान न्यूज प्रा०लि० के निदेशक सह प्रधान संपादक मनीष कुमार सिंह,राजकिशोर चौधरी सहित पुरी आयोजन टीम को लोगों ने शुभकामनाएं दी.

Ravi sharma

Learn More →