IWC पटना वनश्री-जरुरतमंद बच्ची को ट्रायसाइकिल दे कर मनाया जन्मदिन-पटना

पटना-आज इनर व्हील क्लब पटना वनश्री ने “सेवा परमो धर्मः” की सोच के साथ एक जरूरतमंद लड़की को ट्राईसाइकिल दे कर उसके जीवन को आसान कर दिया,यह लड़की घर से निकल ही नहीं पाती थी.कहते हैं न किसी के काम जो आए उसे इंसान कहते हैं.क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा का कहना है की जिस तरह से हम सभी कुछ न कुछ समाजहित में काम करते हैं उसे करने के बाद जो सुकुन मिलता है उसका किसी भी चीज से तुलना नहीं किया जा सकता है.इसी तरह कल 26 अगस्त को हमारे इनर व्हील क्लब पटना वनश्री की excutive member श्वेता चौधरी जी ने अपने जन्मदिन को कुछ खास तरीके से मनाया.सभी का अपना कुछ खास तरीका होता है मगर हम इनके सोच और विचार को सलाम करते हैं.इन्होंने एक जरूरतमंद लड़की जो बिल्कुल भी चलने में सक्षम नहीं है बोल भी ठीक से नही पाती है, ऐसी लड़की जो घर में एक जगह बंद रहती है उसे ट्राइसाइकिल दिया.अब शायद वो घर से बाहर निकल सके चार लोगों में बैठ सके बात कर सके. जब बच्ची को उस ट्राइसाइकिल पर बिठाया गया तो उसकी खुशी को देखकर हम सभी की आंखे नम हो गई और तब लगता है हमें कि हमने इंसान होने का कुछ तो फर्ज निभाया.

वही इस वैश्विक महामारी से उपजे आर्थिक संकट मे उसे कुछ पैसे भी दिए गए ताकि उससे जरूरत के सामान खरीद सके.अगर हम सभी इसीतरह से कुछ करने को ठान ले तो हर जगह हर समय किसी न किसी तरह से कुछ समाजहित में कार्य कर दिल को सुकुन दे सकते हैं.इस मौके पर क्लब सचिव जयंती झा के अलावा आइएसओ प्रियंका शर्मा और श्वेता चौधरी भी मौजूद थीं.आपको बता दे कि IWC पटना वनश्री कि ओर से जनहित मे लगातार मिशन सेनेटाइजेशन भी चलाया जा रहा है.

Ravi sharma

Learn More →