हेल्थ एंड हाइजिन कार्यक्रम का आयोजन-नारी घर,समाज,सृषि कि धरोहर-महिमा शर्मा, IWC पटना वनश्री अध्यक्षा

पटना-आज आई डब्ल्यू सी पटना वनश्री कि ओर से हेल्थ एंड हाइजिन को देखते हुए एक कार्यक्रम NSIT में किया गया.इस कार्यकम को वनश्री क्लब की ट्रेजरर नीतू सिंह ने किया. इस कार्यक्रम के तहत महिला सफाई कर्मियों के बीच स्वास्थ्य संबंधी बातों को बताया गया.क्लब की अध्यक्षा महिमा शर्मा ने कहा कि महिला घर, समा, सृष्टी की धरोहर है,जिनका स्वस्थ रहना जरूरी है.एक मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ महिला ही घर,समाज को विकसीत कर सकती हैं.इसी विचार से यह कार्यक्रम किया गया जिसमें महिलाओं को महावारी संबंधीत रख रखाव,सेनेटरी पैड का उपयोग,इसकी महत्ता आदि को बताया गया.अभी कोरोना काल में जो महिलाएं घर-बाहर दोनों काम करती हैं उन्हें कैसे अपने और अपने परिवार के स्वास्थ का ध्यान रखना चाहिए ये भी बताया गया.इन महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड,मास्क, सेनिटाइजर भी वितरण किया गया. इस जागरूकता अभियान में NSMCH के Nursing Superintendent Thella L Priyadarshini का महत्वपूर्ण योगदान रहा.वैसे इनका योगदान अभी के कोरोना काल की पैनडेमिक समय में NSMCH जो कि कोरोना सेंटर हॉस्पीटल है,उसमें महत्वपूर्ण रूप से है.आपको बता दें कि Thella L Priyadarshini मूल रूप से केरला निवासी है.जहां तक हम सभी जानते है कि केरला की महिला नर्सिंग सेवा दिल से करती है.

इन्होंने भी अपने जीवन का किमति समय कोरोना रोगियों की सेवा दिल से करने में लगाई हुईं हैं.इनके कार्य को देखते हुए वनश्री क्लब ने कोरोना वॉरियर के रुप में इन्हें एक दुपट्टा और पेड़ दे कर सम्मानित भी किया.ये सभी कार्य क्लब की ट्रेजरर नीतू सिंह के द्वारा बहुत ही लगन से किया गया.

Ravi sharma

Learn More →