IWC पटना वनश्री के द्वारा नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल मे लगाया गया पांच फूट सेनेटाइजर मशीन-पटना

पटना-कोविड-19 से लड़ाई जीतने की जिद मे एक कदम आगे बढ़ाते हुए ‘इनर व्हील क्लब पटना वनश्री’ के सौजन्य से नेताजी सुभाष मेडिकल काॅलेज एंड हाॅस्पिटल (NSMCH) में पाँच ‘फूट सैनिटाईजर मशीन’ भेंट की गई.समय-समय पर ‘हैंड सैनिटाईजेशन’ इस कोरोना महामारी के दौरान बहुत ही आवश्यक है. इसी को ध्यान में रखते हुये इनर व्हील क्लब पटना वनश्री के माध्यम से यह पांच फुट सेनेटाइजर मशीन इस चिकित्सा संस्थान में लगाई गई है.आपको बता दें कि क्लब की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा के द्वारा अभी बिहटा प्रखंड़ में ‘मिशन सैनिटाईजेशन’ के माध्यम से जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा हैं.बिहटा में काफी कोरोना पाॅजिटीव मिले हैं.इसी कारण इस प्रखंड के गांव-गांव में इस अभियान के माध्यम से जागरूकता लाई जा रही है.

बिहटा के NSMCH में आम चिकित्सीय सुविधा के साथ-साथ कोरोना की जांच और इलाज का कार्य भी हो रहा है.वर्तमान हालात मे कोविड-19 के मरीजों के लिए ज्यादा से ज्यादा चिकित्सकीय सुविधाओं कि आवश्यकता है.अधिकतर प्राइवेट अस्पताल कोरोना संक्रमण के भय से बंद है.ऐसे में NSMCH के डाॅक्टर अपनी सेवाएं देकर कोरोना के इस भीषण त्रासदी काल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.इनर व्हील क्लब पटना वनश्री की प्रेसिडेंट महिमा शर्मा ने कोरोना योद्धाओं के रूप में सेवा दे रहे सभी डाॅक्टर,नर्स तथा कर्मचारियों को बहुत-बहुत शुभकामना देते हुए कहा कि आप की यह मानव सेवा जहां आप अपनी जान की परवाह नहीं करते हुये योद्धाओं की तरह मैदान में डटे हैं हमारे क्लब के सभी सदस्य आपको सैल्यूट करते हैं.उन्होंने बताया कि क्लब के माध्यम से अगले दस दिनों तक सैनिटाईजेशन का कार्य भी जारी रहेगा.इस क्षेत्र में जहां कहीं भी क्लब को महामारी की समस्या दिखेगी उसे सुलझाने के लिए क्लब भरपूर सहयोग करेगी.वही वनश्री क्लब आगामी दिनों में माँ वनदेवी महाधाम,बाबा बिटेश्वरनाथ महाधाम,बिहटा थाना सहित अन्य जगहों पर फूट सैनिटाईजर मशीन लगाने जा रही है.
अबतक अमहरा,मोरियावां,राघवपुर एवं बिहटा में ‘मिशन सैनिटाईजेशन’ के तहत समाज को सुरक्षित एवं संरक्षित करने हेतू प्रथम अंशदान देकर जागरूकता फैलाई गई है.
इस मुहिम में ‘माँ वनदेवी महाधाम सैनिटाईजेशन अभियान’ के तहत भी सैनिटाईजर मशीन एवं आवश्यकता पड़ने पर सोडियम हाइपोक्लोराईट केमिकल का सहयोग कर कार्य को पूर्ण करने में अपनी भूमिका निभा रही है.

Ravi sharma

Learn More →