55 किलो सोना लूट कांड मे अपराधियो की तस्वीर जारी-हाजीपुर

पटना-मुथूट फाईनेंस से 55 किलो सोना लूटकांड में पुलिस लगातार अपराधियो का सुराग तलाश रही है.अब तक पुलिस को कोई बड़ी सफलता नहीं मिली है.यह बिहार में हुआ अब तक का सबसे बड़े लूट कांड बताया जाता है.पुलिस लगातार अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर रही है.हालांकि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर वैशाली पुलिस ने तीन अपराधियों के पहचान किए जाने का दावा किया है. जिसमें वैशाली जिले के लालगंज थाना के तहत बलुआ बसंता गांव के रहने वाले राजेंद्र शर्मा के बेटे विरेंद्र शर्मा,समस्तीपुर जिले के दलसिंह सराय थाना के तहत शाहपुर पगरा गांव के रहने वाले विकास झा और वैशाली जिले के बिदुपुर के गोखुलपुर गांव के रहने वाले राजकुमार सिंह का बेटा मुकुल कुमार राय की पहचान हुई है.

वैशाली जिले की पुलिस ने पहचान किए गए इन तीनों अपराधियों की तस्वीर को जारी कर दिया है.इस बडी लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए मुथूट फाइनेंस में कुल सात अपराधी अंदर घुसे थे.जिसमे से पुलिस तीन की पहचान कर चुकी है. जबकि जिन 4 अपराधियों की पहचान नहीं हुई है, पुलिस ने उनकी तस्वीर भी जारी कि है.इनके अलावा दो अपराधी ब्रांच के बाहर रोड पर मॉनिटरिंग कर रहे थे.मामले मे वैशाली जिले के प्रभारी SP ने सात अपराधियों की तस्वीर जारी कर पब्लिक से पहचाने जाने पर सूचना उपलब्ध कराने की अपील की है.सूचना देने वाले की पहचान को पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा और वैशाली पुलिस की तरफ से उचित इनाम भी दिया जाएगा.पुलिस सुत्रो के मुताबिक अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पटना,वैशाली,मुजफ्फरपुर,सारण और समस्तीपुर सहित कई जिलों को खंगाला जा रहा है.आज IG आॅपरेशन सुशील एम खोपड़े भी अपनी टीम के साथ हाजीपुर पहुंचे थे. बिहार STF और पुलिस टीम के साथ इन्होंने मीटिंग की.

Ravi sharma

Learn More →