हीरा तस्करी करते आरोपी गिरफ्तार-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————–
रायपुर – राजधानी से लगे महासमुंँद जिला पुलिस ने हीरा तस्करी के मामले में अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुये आरोपी से 09.560 ग्राम वजन के 400 नग बेशकीमती बहुमूल्य रत्न हीरा बरामद किया है। जब्त हीरों की कीमत करीबन दस लाख रुपये बतायी गयी है। आरोपी के विरूध्द थाना पिथौरा में धारा 41 (14) जौफौ, 379 भादवि के तहत कार्रवाई की गयी है।
इस संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि पिथौरा क्षेत्र के ग्राम टेका में एक व्यक्ति पास में रखे हीरा को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है। इसकी सूचना मिलते ही इस पर पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर ने सायबर सेल महासमुन्द और थाना पिथौरा पुलिस की टीम को कार्रवाही के लिये निर्देशित किया। संयुक्त टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर शिवा आईटीआई नेशनल हाईवे 53 के पास ग्राम टेका पहुंँचे जहांँ पुलिस को देखकर भाग रहे एक संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस जवानों ने दौड़ाकर पकड़ा। पहले तो आरोपी गोल मोल जवाब देता रहा लेकिन कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना परिचय टेका में ही रहने वाले भारत भोई पिता पतिराम भोई (40 वर्ष) के रूप में दी। आरोपी की की तलाशी लेने पर उसके पेंट से सफेद पॉलिथीन में रखे नीले रंग के प्लास्टिक पॉलिथीन में गुलाबी रंग के कागज से लिपटा हीरा मिला। आरोपी के जब्त हीरा के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाने पर कुल 09.560 ग्राम वजनी 400 नग हीरा करीबन करीबन दस रुपये को जब्त किया गया। इसके अलावा आरोपी से एक पावर ग्लास ,तौल मशीन और मोबाइल भी जब्त किया गया। पिथौरा पुलिस के द्वारा कड़ी कार्यवाही की जा रही है।

Ravi sharma

Learn More →