हिरासत में अभिनेत्री पायल,जमानत याचिका पर सुनवाई आज-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जयपुर — बालीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी द्वारा अपने फेसबुक और ट्विटर अकाउंट से पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू एवं उसके परिवार को लेकर विवादित टिप्पणी करने के लिये गत दिवस पुलिस ने हिरासत में लिया है। अभिनेत्री ने कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर की है जिस पर आज सुनवाई होगी। गौरतलब है कि आये दिन तरह तरह की राजनीतिक टिप्पणियाँ कर विवादित बीडियो बनाने वाली बालीवुड अभिनेत्री पायल रोहतगी को बीडियो में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहर पर आपत्तिजनक टिप्पणी के लिये मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। पायल रोहतगी पर नेहरू के परिवार के खिलाफ वीडियो में आपत्तिजनक टिप्पणी करने के साथ ही पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पत्नी को बदनाम करने का भी आरोप लगाया गया था। युवा कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा द्वारा की गई शिकायत के आधार पर पायल रोहतगी के खिलाफ आईटी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था. उल्लेखनीय है कि इस विवादित वीडियो में पायल रोहतगी को देश के पहले प्रधानमंत्री व कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे जवाहरलाल नेहरू को मोतीलाल नेहरू का असली नहीं बल्कि सौतेला बेटा बताया गया है। और साथ ही ये भी कहा गया है पंडित नेहरू के असली पिता का नाम मुबारक अली था। इस वीडियो ‌में मोतीलाल नेहरू द्वारा पांँच शादियांँ करने का भी दावा किया गया है। इन बातों के अलावा इस वीडियो में कांग्रेस और जवाहर व मोतीलाल नेहरू के बारे में और भी कई सनसनीखेज दावे किये गये हैं।

Ravi sharma

Learn More →