झारखंड में चौथे चरण की 15 सीटों पर मतदान आज-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

राँची — झारखंड में चौथे चरण की 15 विधानसभा सीटों पर आज मतदान जारी है। इस चरण में कुल 221 उम्मीद्वार चुनावी मैदान में हैं, जिनमें 22 महिलायें और एक ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। इन 15 विधानसभा सीटों में से तीन सीटें अनुसूचित जाति के लिये आरक्षित हैं। आज जिन विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाना हैं उनमें मधुपुर, बगोदर, गांडे, गिरिडीह, डुमरी, बोकारो, सिंदरी, निरसा, धनबाद, झरिया, टुंडी, बाघमारा, देवघर, जमुआ और चंदनकियारी शामिल हैं। इनमें से अनुसूचित जाति के लिये जिन सीटों को आरक्षित किया गया है, उनमें देवघर, जमुआ और चंदनकियारी विधानसभा सीटें शामिल हैं। गौरतलब है कि झारखंड के चार जिलों की 15 विधानसभा सीटों पर होने वाले चौथे चरण के मतदान से पहले शनिवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था।

Ravi sharma

Learn More →