स्वतंत्रता दिवस पर निकलने वाली झांकियों को लेकर जारी किए गए दिशा-निर्देश,जाने पुरा ब्योरा-

फाइल फोटो

पटना-देश का राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस नजदीक है.ऐसे में हर राज्य मे अपने स्तर पर इसकी तैयारियां जोरों से चल रही है.इस क्रम मे बिहार के गांधी मैदान में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर इस बार राज्य सरकार के कुल 15 विभाग विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर झांकियां निकालेंगे.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा झंडोत्तोलन के बाद झांकियों को निकाला जायेगा.सभी विभागों के विषय तय हो चुके हैं.साथ ही झांकी निर्माण को लेकर संबंधित गाइड लाइनें भी जारी की जा चुकी हैं.
साथ ही सभी सम्बंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं.

फाइल फोटो

विभागों को मिले विषय

जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन विभाग ‘मद्य निषेध’ विषय पर,उपेंद्र महारथी शिल्प अनुसंधान संस्थान ‘बिहार के उन्नत हस्तशिल्प’ विषय पर, पर्यटन निदेशालय ‘विश्व शांति स्तूप, राजगीर’ को लेकर,पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग (पशुपालन) ‘जलवायु परिवर्तन- पशुओं के ऊपर उसका प्रभाव एवं उपशमन’ विषय पर,कृषि विभाग ‘जल की प्रत्येक बूंद से अधिक उत्पादन’ विषय पर, जीविका की ओर से ‘सामाजिक मुद्दों पर संघर्षरत जीविका दीदियां’ विषय पर,बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम ‘त्वरित विधि व्यवस्था एवं अनुसंधान की विशेष पहल’ की ओर आधुनिकतम सूचना तकनीक एवं विधि विज्ञान प्रयोगशाला से लैस संयुक्त भवन विषय पर और बिहार शिक्षा परियोजना परिषद ‘उन्नयन बिहार ’ विषय पर झांकियां निकालेंगे.

Reprt By Manish Tiwari

Ravi sharma

Learn More →