वीरप्पन को मारने वाला IPS अफसर बना केंद्र शासित जम्मू कश्मीर का पहला लेफ्टिनेंट गवर्नर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

जम्मू — केंद्र सरकार ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद उसे केंद्र शासित राज्य का दर्जा दे दिया है। इसके साथ ही अब सरकार ने राज्य के प्रशासक लेफ्टिनेंट गवर्नर की नियुक्ति के लिये वीरप्पन को मार गिराने वाले तेज तर्रार आईपीएस अफसर विजय कुमार को चुना है । गौरतलब है कि तमिलनाडु कैडर के 1975 बैच के आईपीएस अफसर विजय कुमार ने कुख्यात चंदन तस्कर वीरप्पन को मार गिराया था। वे राज्य के राज्यपाल सतपाल मलिक के सलाहकार के रुप में काम कर रहे थे। उनको आतंकवाद से लड़ने का अच्छा अनुभव है औऱ वे अजीत डोभाल के भरोसेमंद अफसरों में भी गिने जाते हैं। विजय कुमार की नियुक्ति के साथ ही सरकार ने कहा है कि वो कश्मीर घाटी में आतंकियों से सख्ती से निपटने के लिये ही राज्य की कमान इस अफसर को सौंपी है ।

Ravi sharma

Learn More →