स्टार खिलाड़ियों के बिना भारत – श्रीलंका वन डे श्रृंखला आज से-कोलंबो

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
कोलंबो (श्रीलंका) — भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज आज दोपहर तीन बजे से कोलंबो के आर० प्रेमदासा स्टेडियम में होगा। एक दूसरे को पछाड़ने के लिये दोनो टीमों ने जमकर अभ्यास किया है। श्रीलंकाई दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलने गई युवा भारतीय टीम के कप्तान शिखर धवन को बनाया गया है , जबकि तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार उपकप्तानी करेंगे। वहीं श्रीलंका क्रिकेट ने वनडे सीरीज को देखते हुये दासुन शानाका को टीम की बागडोर सौंपी है।श्रीलंकाई दौरे पर पहुंची इस भारतीय टीम में कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं जिन्हें पदार्पण का मौका मिलेगा। भारतीय टीम में भले ही कई स्टार खिलाड़ी नहीं है लेकिन उसके युवा खिलाड़ी टी-20 विश्व कप टीम में जगह बनाने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को बेताब हैं। शिखर धवन पहली बार किसी इंटरनेशनल दौरे पर टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे और श्रीलंका की धरती पर वे पहली ही बार भारतीय टीम की अगुवाई करते हुये नजर आयेंगे। मैच के पूर्व भारतीय कप्तान शिखर धवन ने कहा कि श्रीलंका दौरे पर इस सीरीज में जो भी खेलेगा , वो टी-20 विश्व कप को ध्यान में रखेगा। दासुन शनाका पिछले चार वर्षों में श्रीलंकाई टीम में दसवें कप्तान होंगे। इसके साथ ही धनंजय डिसिल्वा और तेज गेंदबाज दुशमंत चमीरा को छोड़कर कोई भी ऐसा खिलाड़ी नजर नहीं आता है जो शिखर धवन की अगुवाई वाली भारतीय टीम को कड़ी चुनौती दे सके। बताते चलें भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 13 जुलाई से होना था , लेकिन श्रीलंका क्रिकेट टीम के दो सदस्यों की कोरोना वायरस रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद सीरीज पर खतरा मंडराने लगा। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने हालांकि सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने की जानकारी दी. लेकिन खिलाड़ियों की सुरक्षा के मद्देनज़र सीरीज को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया। भारत और श्रीलंका के बीच कई द्विपक्षीय वनडे क्रिकेट सीरीज खेली जा चुकी है , लेकिन अब तक भारत के सिर्फ तीन कप्तानों ने श्रीलंका में वनडे में बतौर कप्तान शतक लगाने की उपलब्धि हासिल की है। श्रीलंका में अब तक बतौर भारतीय कप्तान वनडे में शतक लगाने वाले बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर , सौरव गांगुली और विराट कोहली हैं। अब शिखर धवन के पास भी बेहतरीन मौका है कि वो श्रीलंका की धरती पर इन तीनों खिलाड़ियों की तरह से शतकीय पारी खेलें और इस लिस्ट में शामिल हो जाये। भारत की तरफ से श्रीलंका की धरती पर वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व ओपनर बल्लेबाज गौतम गंभीर के नाम पर है। गंभीर ने श्रीलंका में वनडे में 150 रन की पारी खेली थी जो अब तक एक रिकॉर्ड है। इस मामले में सचिन तेंदुलकर दूसरे नंबर पर हैं जिन्होंने श्रीलंकी की धरती पर वनडे में 138 रन की पारी खेली थी। वहीं शिखर धवन श्रीलंका में वनडे में नाबाद 132 रन की पारी खेल चुके हैं और सबसे बड़ी पारी खेलने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं। गौरतलब है कि भारत और श्रीलंका के जब कभी एकदिवसीय सीरीज का आयोजन हुआ तो ज्यादातर टीम इंडिया भारी पड़ी। दोनों टीमों के दरम्यान अब तक 159 वनडे मैच खेले गये हैं , जिनमें से भारत ने 91 मैच जीते हैं। जबकि श्रीलंका की टीम 56 मैचों में जीत हासिल की। इस दौरान दोनों देशों के बीच एक मैच टाई रहा जबकि 11 मुकाबलों का परिणाम नहीं निकला। अगर हम बात करें कोलंबो स्टेडियम की तो आर० प्रेमदासा क्रिकेट मैदान पर भी वनडे मैचों में भारत का जलवा रहा है। श्रीलंका की टीम इस मैदान पर भारत के विरुद्ध आखिरी बार 12 साल पहले 12 दिसंबर 2009 को वनडे मैच जीती थी। उसके बाद से दोनों टीमों के बीच अब तक इस मैदान पर पांच मुकाबले खेले गये। इन सभी मैचों में भारत के आगे श्रीलंका को मुंह की खानी पड़ी। यानि भारत कोलंबो में करीब 12 साल से एकदिवसीय मैचों में श्रीलंका से नहीं हारा है। वहीं दूसरी ओर श्रीलंका के हालिया प्रदर्शन को देखा जाये तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जबकि भारत ने घरेलू सीरीज के दौरान इंग्लैंड को तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में 2-1 से पटखनी दी थी।

संभावित टीमें इस प्रकार हैं –
➖➖➖➖➖➖➖➖
भारत – शिखर धवन (कप्तान), पृथ्वी शॉ देवदत्त पडिक्कल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, मनीष पांडे, नितीश राणा, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, राहुल चाहर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, चेतन सकारिया, नवदीप सैनी।

श्रीलंका – दासुन शनाका (कप्तान), धनंजय डिसिल्वा (उपकप्तान), अविष्का फर्नांडो, भानुका राजपक्षे, पथुम निसंका, चरित असलंका, वनिन्दु हसरंगा, आशेन बंडारा, मिनोड भानुका, लाहिरु उदारा, रमेश मेंडिस, चमिका करुणारत्ने, दुष्मंथा चमीरा, लक्षण संदाकन, अकिला धनंजय, शिरन फर्नांडो, धनंजय लक्षण, ईशान जयरत्ने, प्रवीण जयविक्रेमा, असिथा फर्नांडो, कासुन रजिता, लाहिरु कुमारा, इसुरु उदाना।

Ravi sharma

Learn More →