स्कूल में बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान मजबूत करने में सहयोग हेतु स्वयं सेविकाओं का हो रहा दो दिवसीय प्रशिक्षण

पटना –प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के प्रारंभिक बाल अवस्था एवं देखभाल शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक व मध्य स्कूल में कक्षा एक व दो के बच्चों के भाषाई व बुनियादी संख्या ज्ञान को मजबूत करने में सहयोग कर रही स्वयं सेविकाओं का दो दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन गाय घाट ,चौघरा, मालसलामी, लंगर टोली, करबिघइया, हनुमान नगर में किया जा रहा है। जिसमें स्वयं सेविकाओं को खेल आधारित गतिविधियों के माध्यम से बच्चे को सिखाने में सहयोग करने हेतु अलग-अलग गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षित किया जा रहा है ताकि प्रशिक्षण उपरांत वह स्कूलों में अपना बेहतर योगदान दे सके । विदित हो की स्वयंसेविकाओं के द्वारा विद्यालय में एक घंटे का कक्षा संचालन किया जाता है जिसमे भाषा और गणित के गतिविधियों को शिक्षण सहायक सामग्री, स्कूल में उपलब्ध पाठ्य पुस्तक, संस्था द्वारा तैयार मैनुअल के सहयोग लिया जाता है। जिसमें प्रतिदिन बातचीत,बाल गीत के साथ ही कहानी वाचन व उससे संबंधित बड़े व छोटे समूह में क्रियाएं, बारहखड़ी वाचन उससे सम्बन्धित गतिविधियां, भाषा या गणित के खेल, संख्या चार्ट वाचन, तीली – बंडल, मौखिक सवाल जवाब व जमा घटा की क्रियाएं प्रतिदिन कराई जाती है। इस प्रशिक्षण में इसी तरह की क्रियाओ का अभ्यास छोटे व बड़े समूह में कराया गया। आज प्रशिक्षण के पहले दिन स्वयं सेविकाओं ने भाषा की गतिविधियों व खेल का अभ्यास किया और प्रस्तुतीकरण की। प्रशिक्षण में स्वयं सेविकाओं ने बड़े ही उत्साह के साथ अपनी भागीदारी दी।


आज प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रथम के कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पांडेय के द्वारा स्वयंसेविकाओं को उनके बेहतर योगदान के लिए प्रोत्साहित कर आगे भी इसी तरह कार्य करने हेतु प्रेरित किया गया। प्रशिक्षण के सफल क्रियान्वयन में प्रथम के अंशु सोनालिका, सोनी कुमारी, रश्मि सिंहा, रानी कुमारी, सुनीता कुमारी, चांदनी कुमारी एवम सहचर की महत्वपूर्ण भूमिका है।

Ravi sharma

Learn More →