सूबे के सभी प्रखंडों में पंच सरपंच संघ का एकदिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित–पटना

पटना — बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के आवाहन पर बिहार के सभी 534 प्रखंड मुख्यालयों पर ग्राम कचहरी प्रतिनिधि एवं कर्मीगणो कि सर्व सुविधा संपन्नता के माँग को लेकर सफलतापूर्वक 11 सूत्री माँगों के समर्थन में आज धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।

इस संबंध में संघ के प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने बताया कि आज धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम सत प्रतिशत ऐतिहासिक रूप से सफल हुआ है। हम लोक तांत्रिक पद्धति से अपने अधिकारों कि मांग कर रहे हैं। पूरे बिहार में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता संबंधित प्रखंडो के अध्यक्ष ने किया जबकि सभी 38 ज़िलों के संघ ज़िलाध्यक्ष,ज़िला पदाधिकारी तथा प्रदेश पदाधिकारी भाई-बहनों ने सफलतापूर्वक दिशानिर्देशन सहयोग किया।

गौरतलब है कि आज पंच सरपंच संघ के द्वारा सभी प्रखंड मुख्यालयों पर राज्य व्यापी कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन का आह्वान किया गया था। 1977 के बाद इतने वृहद स्तर पर पहली बार किसी संगठन संघ में इतनी एकता दिख रही है जो ऐतिहासिक अद्वतीय है।

उक्त बातें प्रदेश अध्यक्ष अमोद कुमार निराला ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया । एक दिवसीय विशाल धरना प्रदर्शन के द्वारा प्रखंड संवंधित विकास पदाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री महोदय को माँग पत्र प्रेषित किया गया है ।

राज्य सरकार शासन प्रशासन 30 सितंबर तक सभी प्रस्तावित सरपंचों का मजिस्ट्रेट का पावर, ग्राम कर्मचारियों में अविलंब पुलिस,चौकीदार,प्रहरी की स्थाई नियुक्ति, हथकड़ी एवं विकासात्मक कार्यों की समीक्षा, जाँच NOC,वंशावली,वेतन,भत्ता,पेंशन, सुरक्षा बीमा,MLC चुनाव में मतदाता बनाए जाने सहित धारा 90- 122 का सत प्रतिशत अनुपालन पुलिस पदाधिकारी का पूर्ण सहयोग सहित 11 सूत्री माँग पुरा नहीं करतीं हैं तो आगामी 02 अक्टूबर गांधी जयंती के दिन भीतीहरवा चम्पारण से पंच परमेश्वर न्याय यात्रा रथ निकाल कर प्रतिनिधि पंच,सरपंच,उप सरपंच तथा कर्मीगण प्रत्येक ज़िला में भ्रमण कर संयुक्त हस्ताक्षर कराकर राजधानी पटना पहुँचेंगे तथा महामहिम राज्यपाल महोदय को सामूहिक इस्तीफ़ा त्याग पत्र सौंप देंगे और बिहार के ग्राम कचहरी नामक संस्था को बंद करने की माँग करेंगे जिसकी सारीं जवाबदेही राज्य सरकार शासन प्रशासन की होगी ।

संघ ने सत्ता धारी दल एवं प्रतिपक्ष के नेताओं से अपील किया कि ग्राम कचहरी सर्व सुविधा संपन्नता हेतु राजनेता संघर्ष में सहयोग करें। पंच परमेश्वर का आवाज़ बने अन्यथा लोकसभा,विधानसभा सभा चुनाव में ख़ामियाज़ा भुगतने को तैयार रहें ।

वहीं सूबे के सभी प्रखंडों से आज धरना प्रदर्शन से संबंधित समाचार प्राप्त हो रहे हैं।सारण जिले के तरैया प्रखंड मुख्यालय पर भी बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के आवाह्न पर सरपंच संघ के प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार तिवारी एव प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह के अध्यक्षता में शांतिपूर्ण एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

धरना स्थल पर सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील कुमार तिवारी ने कहा कि बिहार प्रदेश पंच सरपंच संघ के आवाह्र पर जिस प्रकार 11 नवम्बर को पटना बापू सभागार मे क्षमता से 10 गुणा अघिक पंच परमेश्वर ( बाहर से भीतर तक ) उपस्थिति दर्ज करते हुए अपने एकता प्रदर्शित किया था ठीक उसी प्रकार आज पूरे बिहार में सभी ग्राम कचहरी के लगभग डेढ़ लाख प्रतिनिधि कर्मी एक दिन एक समय में बिहार के 534 प्रखंड के प्रखंड मुख्यालयों में शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जो ऐतिहासिक व अद्वितीय है।धरना प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री के नाम से 11 सूत्री मांग पत्र प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया।


मौके पर पंच सरपंच संघ बिहार के प्रदेश महासचिव सुनिल कुमार तिवारी,प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र कुमार सिंह उर्फ रवि सिंह,सरपंच बिगन राय,ललन राम,अजीत रंजन सिंह,जिला संयोयक किरण देवी,राघिका देवी,ललिता देवी, इंदु देवी,चिंता देवी,भागवत सहनी,महमद उमर,राजब्लम साह,सरपंच प्रतिनिधि सुधीश पंडित,बिरेन्द्र सिह,शत्रुघ्न महतो,

उमेश सिंह,सुनील सिंह,मेघनाथ माझी,न्यायसचिव सचिव संघ के जिला अघ्यक्ष सतोष गुप्ता,पवन सिह,रितेश सिह,उप सरपंच डाँ राम नारायण यादव,अब्दूल रजीद,सतेन्द्र राय ,मंटु बाबा , संजय सिह,राजदेव माझी प्रभाकर साह,सहित सैकड़ो की संख्या में पंच ,सरपंच, उप सरपंच,सहयोगी उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →