सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्म विभूषण बिंदेश्वर पाठक का निधन

नई दिल्ली — सुलभ इंटरनेशनल के संस्थापक पद्म विभूषण बिंदेश्वर पाठक का आज निधन हो गया। आज सुबह सुलभ इंटरनेशनल के केंद्रीय कार्यालय में झंडोत्तोलन के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें दिल्ली एम्स में भर्ती कराया गया,जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। आपको बता दे की बिंदेश्वर पाठक बिहार के वैशाली के रहने वाले थे। अभी दो दिन पहले ही वह किसी कार्यक्रम के सिलसिले में वैशाली आए हुए थे।

*सुलभ इंटरनेशनल कि स्थापना*

———————————-

एक युवा कॉलेज छात्र के रूप में जब वह बिहार गांधी शताब्दी समारोह समिति के भंगी मुक्ति प्रकोष्ठ में शामिल हुए,जिसने उन्हें भारत में मैला ढोने वाले समुदाय कि दुर्दशा के बारे में बताया।इस अनुभव से परेशान होकर उन्होंने स्थिति को बदलने के लिए कुछ करने का संकल्प लिया और सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन को आगे बढ़ाया जो आम नागरिकों को स्वच्छ शौचालय कि सुविधा देने कि पहल थी। इनके मानव अधिकार, पर्यावरण स्वच्छता, उर्जा के गैर पारंपरिक स्रोतों , अपशिष्ट प्रबंधन और सामाजिक सुधारों के कार्यों को देखते हुए इन्हें पद्म विभूषण सम्मान से सम्मानित किया गया था।

Ravi sharma

Learn More →