विश्व शांति परिषद के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में भाग ले कर लौटे डा० के एन सिंह —

विश्व शांति परिषद के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन जो नेपाल की राजधानी काठमांडू में आयोजित कि गई थी उसमें सफलता पूर्वक भाग लेकर लौटे पार्टी के अंचल सचिव एप्सो बिहार के उपाध्यक्ष कॉमरेड डॉ के एन सिंह को अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।कॉमरेड डॉ महात्मा प्रसाद गुप्ता ने वर्तमान परिवेश में विश्व शांति की अहमियत को रेखांकित करते हुए कहा कि नव साम्राज्यवादी शक्तियां पुनः पूरे विश्व को युधोन्माद में झोंकने का कुत्सित प्रयास अनवरत जारी रखे हुए है।इसलिए अखिल भारतीय शांति एकजुटता संगठन ने विश्व विरादरी के साथ मिलकर नव फासिस्ट शक्तियों को परास्त करने में अपनी महती भूमिका को लगातार सक्रिय रखे हुए है।कॉमरेड शिवजी दास ने देश मे नरेन्द्र मोदी सरकार द्वारा मणिपुर में जारी जातीय हिंसा को रोकने में नाकाम रहने का आरोप लगाया और कहा कि आज अखिल भारतीय शान्ति एकजुटता संगठन की भूमिका को और भी तेज करने की जरूरत है।डॉ के एन सिंह के सम्मान में बोलते हुए प्रोफेसर चंद्रशेखर भारद्वाज ने उनके शांति एकजुटता के लिए किए गए प्रयासो की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।डॉ के एन सिंह ने अपने सम्बोधन में साथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Ravi sharma

Learn More →