सुब्रत साहू प्रभारी मुख्य सचिव बनाये गये -रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
———————————-
रायपुर – राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने आदेश जारी किया है कि आईएएस अमिताभ जैन मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश पर होने के कारण उनकी अवकाश अवधि में सुब्रत साहू, अपर मुख्य सधिव अपने वर्तमान कार्यो के साथ-साथ मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन का चालू कार्य सम्पादित करेंगे। छत्तीसगढ़ सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह द्वारा जारी आदेश अनुसार अमिताभ जैन, भा.प्र.से. (1989) मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन के स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश पर होने के कारण उनकी अवकाश अवधि में सुब्रत साहू, भा.प्र.से. (1992), अपर मुख्य सचिव अपने वर्तमान कार्यो के साथ-साथ मुख्य सचिव, छत्तीसगढ़ शासन का चालू कार्य सम्पादित करेंगे। मुख्य सचिव के स्वास्थ्य कारणों से अवकाश में रहने की वजह से सुब्रत साहू को प्रभारी मुख्य सचिव बनाया गया है। यह आदेश सामान्य प्रशासन  विभाग ने जारी किया है। सुब्रत साहू मौजूदा जिम्मेदारी के साथ-साथ मुख्य सचिव की भी जिम्मेदारी सम्हालेंगे। वर्ष 1992 बैच के आईएएस सुब्रत साहू अभी सीएम के एसीएस के साथ ही गृह एवं जेल विभाग तथा ऊर्जा विभाग, इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी, वाणिज्य एवं उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सम्हाल रहे हैं।

गौरतलब है कि मुख्य सचिव अमिताभ जैन कोरोना पॉजिटिव पाये गये है। बीते दिनों साँस लेने में दिक्कत होने के कारण उन्हें रायपुर एम्स में भर्ती कराया है , जहाँ वे स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। यह आदेश मुख्य सचिव अमिताभ जैन के स्वास्थ्यगत कारणों से अवकाश पर होने के कारण उनकी अवकाश अवधि तक प्रभावशील होगा।

Ravi sharma

Learn More →