सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक डा० मनोज कुमार को अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर मिला अवार्ड-पटना

आज अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग,बिहार सरकार के द्वारा राज्य स्तर पर सुप्रसिद्ध मनोचिकित्सक डॉ॰ मनोज कुमार को बिहार में दिव्यांग व्यक्तियों के लिए सर्वोत्तम कार्य करने,दिव्यांगजनों के जीवन में सुधार हेतु सर्वोत्तम अनुप्रयुक्त अनुसंधान या नवप्रवर्तन तथा दिव्यांगजनों के जीवन में बाधामुक्त वातावरण सृजन में उत्कूष्ट कार्य के लिए अवार्ड देने की घोषणा किया गया.

 

इस अवसर पर अन्य लोगों को भी दिव्यांगता पर काम करने के लिए सम्मानित किया गया.सुबे मे कोविड-19 को लेकर जारी दिशानिर्देश को ध्यान में रखते हुए आज का यह कार्यक्रम राज्य सरकार ने वर्चुअल रूप में ही कराया.इस विशिष्ट प्रोग्राम में मुख्य अतिथि डॉ॰ अशोक चौधरी, मंत्री समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार,श्री अतुल प्रसाद, अपर मुख्य सचिव, समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार, श्री राजकुमार,निदेशक समाज कल्याण विभाग, बिहार सरकार,डॉ॰ शिवाजी कुमार, राज्य आयुक्त निश्क्ततता(दिव्यांगजन),समाज कल्याण विभाग ,बिहार सरकार, श्री दयानिधान पांडे,निदेशक,दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय सह सीइओ सक्षम एवं विभागीय विशेष सचिव,डॉ॰ शंभू कुमार रजक,अपर राज्य आयुक्त निशक्ततता(दिव्यांगजन) बिहार के अलावा राज्य भर में मौजूद अंचल अधीन बुनियाद केन्द्र के कर्मी,बिहार के सभी जिला के असिस्टेंट डायरेक्टर सामाजिक कोंषाग एवं समाजिक सुरक्षा,संपूर्ण बिहार में दिव्यांगजन के प्रति कार्यरत सभी गैर व सरकारी संगठन, अन्य क्षेत्रों के प्रोफेशनल,लेखकगण,देश स्तरीय व सभी क्षेत्रिय इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंटमिडीया के प्रतिनिधिगण , कानूनविद् एवं विभिन्न प्रकार के दिव्यांगता से ग्रसित दिव्यांगजनों ने सभा में अपनी-अपनी उपस्थिति दर्ज की.

 

Ravi sharma

Learn More →