सीएम हाऊस में धूमधाम से मना तीजा पोरा तिहार-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर — राजधानी स्थित मुख्यमंत्री निवास में आज तीजा पोरा तिहार धूमधाम से मनाया गया। छत्तीसगढ़ का पोरा-तिहार मूल रूप से खेती-किसानी से जुड़ा पर्व है। खेती किसानी में बैल और गौवंशीय पशुओं के महत्व को देखते हुये इस दिन उनके प्रति आभार प्रकट करने की परम्परा है। छत्तीसगढ़ के गांवों में बैलों को विशेष रूप से सजाया जाता है। उनकी पूजा-अर्चना की जाती है। घरों में बच्चे मिट्टी से बने नंदीबैल और बर्तनों के खिलौनों से खेलते हैं। घरों में ठेठरी, खुरमी, गुड़-चीला, गुलगुल भजिया जैसे पकवान तैयार किये जाते हैं और उत्सव मनाया जाता है। बैलों की दौड़ भी इस अवसर पर आयोजित की जाती है। सीएम के न्यौते पर पारंपरिक वेशभूषा में बड़ी संख्या में महिलाओं ने बड़े उत्साह के साथ आयोजन में हिस्सा लिया। मंत्रोच्चार के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने धर्मपत्नी श्रीमती मुक्तेश्वरी बघेल और परिवार के सदस्यों के साथ कार्यक्रम में शामिल होकर भगवान शिव , नांदिया बैला और चुकियां-पोरा की पूजा अर्चना कर प्रदेश की सुख-समृद्धि और खुशहाली की कामना करते हुये सभी माताओं और बहनों को त्यौहार की बधाई और शुभकामनायें दी। राऊत नाच दल और छत्तीसगढ़ी लोक कलाकारों के दल ने छत्तीसगढ़ी गीत संगीत से अनोखा शमां बांधा। मुख्यमंत्री निवास में लोगों के लिए छत्तीसगढ़ी व्यंजनों की व्यवस्था की गई थी। तीजा-पोरा तिहार कार्यक्रम के लिए पूरे मुख्यमंत्री निवास की पारम्परिक रूप में भव्य सजावट की गई है। कार्यक्रम प्रांगण को तीजा-पोरा पर्व सहित छत्तीसगढ़ी ग्रामीण संस्कृति और जन-जीवन के प्रतीकों से सुसज्जित किया गया था। कार्यक्रम स्थल के तीनों द्वार में नांदिया बैला , पारम्परिक झूले- रईचुल ,  बैला-गाड़ी , बस्तर जनजातीय आर्ट और छत्तीसगढ़ी जन-जीवन से जुड़े चित्रों का मनमोहक प्रदर्शन किया गया था। महिलाओं ने पूरे उत्साह से तीजा-पोरा तिहार मनाया। ग्रामीण परिवेश से सुसज्जित इस घर की खिड़की में भी सेल्फी ज़ोन बनाया गया था। इस अवसर पर सीएम बघेल ने महिला स्व सहायता समूहों का 12.77 करोड़ रूपये का ऋण माफ करते हुये महिलाओं एवं बहनों को बड़ी सौगात दी है। इसके अलावा सीएम ने महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित पोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर विभिन्न जिलों के भ्रमण के लिये रवाना किया। यह रथ विभिन्न गांव में भ्रमण कर पोषण का संदेश देगा , रथ में सुपोषण पर केंद्रित फिल्मों का प्रदर्शन किया जायेगा। वीडियो मुख्यत: कुपोषण , पौष्टिक आहार , एनीमिया , स्तनपान , स्वच्छता , गर्भवती महिला की देखभाल , ऊपरी आहार पर आधारित है। जिसमें दृश्य-श्रव्य माध्यम का उपयोग करते हुये रोचक तरीके से स्वास्थ्य पोषण संबंधी जानकारी अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाये जाने का प्रयास होता है , जिससे निश्चित ही अधिक से अधिक लोगों तक सुपोषण का संदेश पहुंचाने में सहायता मिलेगी। सीएम हाऊस में आयोजित तीजा पोरा तिहार में आयोजित मंचीय कार्यक्रम के बाद गाने और नृत्य के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ी गाना “रायपुर वाले भाटो , दिलदार हवे ना” में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव के साथ कांग्रेस की कई विधायक , राष्ट्रीय नेता और पार्टी पदाधिकारी भी देर तक खूब थिरकती नजर आयीं।इस मौके पर स्वास्थ्य एवं पंचायत एवं ग्रामीण मंत्री टी०एस० सिंहदेव , महिला एवं बाल विकासमंत्री अनिला भेंडिया , लोकसभा सांसद ज्योत्सना महंत , राज्यसभा सांसद छाया वर्मा , फूलोदेवी नेताम , महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक , राष्ट्रीय प्रवक्ता अलका लांबा , डॉ. रागिनी नायक सहित अनेक जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में महिलायें उपस्थित थीं।

Ravi sharma

Learn More →