कल देश भर में मनेगा निर्वाण आराधना महोत्सव-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर — ऋग्वेदीय पूर्वाम्नाय श्रीगोवर्द्धनमठ पुरीपीठाधीश्वर अनन्तश्री विभूषित श्रीमज्जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिश्चलानन्द सरस्वती जी महाराज के पावन सानिध्य में पुरी पीठ के 144 वें जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्रीनिरञ्जन देवतीर्थ जी महाराज का 25 वाॅं निर्वाण आराधना महोत्सव कल 07 सितंबर को गोवर्धन मठ पुरी में मनाया जावेगा। इसी क्रम में देश के विभिन्न प्रांतों में भी धर्मसंघ पीठपरिषद , आदित्यवाहिनी -आनन्दवाहिनी , राष्ट्रोत्कर्ष अभियान , हिन्दू राष्ट्र संघ , सनातन संत समिति एवं सनातनी धर्मप्रेमी भक्तगण , शिष्य वृन्द की ओर से संयुक्त कार्यक्रम आयोजित होगा। इस अवसर पर पूर्वाचार्य गुरूदेव भगवान के जीवन दर्शन के संदर्भ मे संत महात्मा वैदिक विद्वान भक्त वृन्द संगोष्ठी , सत्संग सभा मे अपना दिव्य विचार प्रस्तुत करेंगे। उक्ताशय की जानकारी देते हुये पीठ परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आचार्य झम्मन शास्त्री ने अरविन्द तिवारी को बताया कि देश में गो हत्या का कलंक मिटाने हेतु 1966-67 मे 72 दिनों तक ऐतिहासिक अनशन करने वाले पूज्यपाद श्री जगद्गुरु शंकराचार्य जी के द्वारा धर्म एवं राष्ट्रीय कल्याण के लिये हिन्दूओं के प्रशस्त मान बिन्दुओ की रक्षा हेतु सम्पादित अद्भूत कार्यो को स्मरण करते हुये पुष्पांजलि समर्पित करेंगे। साथ ही उनके दिव्य जीवन दर्शन से प्रेरणा लेकर सनातन धर्म के आदर्श कल्याणकारी मार्ग का अनुशरण कर जीवन को धन्य बनावेंगे। इसी क्रम मे छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिला मे कार्यक्रम आयोजित होगा , विशेष आयोजन सत्संग संगोष्ठी सभा श्रीसुदर्शन संस्थानम् श्री शंकराचार्य आश्रम रायपुर में आचार्य झम्मन शास्त्रों के पावन सानिध्य में समस्त प्रदेश पदाधिकारी , शिष्य भक्त वृन्दो की पावन उपस्थित मे रखा गया है। पुरी शंकराचार्य द्वारा स्थापित संगठन ने सभी भक्तजनों से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुये इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने की अपील की है।

Ravi sharma

Learn More →