सीएम बघेल ने किया नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

➖➖➖➖➖➖➖➖

रायपुर – मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज नवा रायपुर के सेक्टर- 24 में फीता काटकर नवनिर्मित सर्किट हाउस का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री ने विधि विधान के साथ पूजा अर्चना कर नवनिर्मित सर्किट हाउस का निरीक्षण भी किया। नवनिर्मित सर्किट हाउस का निर्माण 02 एकड़ क्षेत्र में 24 करोड़ रूपये की लागत से हुआ है। इसमें भूतल के अलावा 07 मंजिलों का निर्माण किया गया है। नया रायपुर में अतिथियों की सुविधा के लिये लोक निर्माण विभाग द्वारा छत्तीसगढ़ शासन के महत्वपूर्ण भवन सर्किट हाऊस का निर्माण किया गया है। इसमें 22 वातानुकूलित कमरे , 06 सुईट रूम , 01 व्हीव्हीआईपी सुईट रुम , 01 बैंकेट हॉल (150 सीटर) , 01 बोर्ड रूम (23 सीटर) , 01 मीटिंग रूम (54 सीटर) , कान्फ्रेंस हॉल (12 सीटर) एवं डाइनिंग हॉल (50 सीटर) निर्मित है। सभी तल में टेरेस गार्डन निर्मित है। इस मौके पर मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू, मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, मंत्री श्री कवासी लखमा समेत अन्य जनप्रतिनिधि तथा अधिकारी गण उपस्थित थे।

Ravi sharma

Learn More →