राज्यपाल उइके को दी गई भावभीनी विदाई

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर – राज्यपाल अनुसुईया उइके को आज यहां माना स्थित स्टेट हैंगर पर भावभीनी विदाई दी गई। उन्हें विमानतल पर गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर विदाई दी। इसके साथ ही साथ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत , गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू , संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत , शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम , कोरबा की सांसद ज्योत्सना महंत , विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी उइके को विदाई दी। इस अवसर पर मुख्य सचिव अमिताभ जैन, पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू ,रायपुर संभाग के आयुक्त कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी , सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव कमलप्रीत सिंह, राज्यपाल के सचिव अमृत खलखो, अजय यादव, कलेक्टर रायपुर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार अग्रवाल भी उपस्थित थे। बताते चलें कि अनुसुइया उइके को मणिपुर का राज्यपाल बनाया गया है।

कल राजधानी पहुंचेंगे नये राज्यपाल
➖➖➖➖➖➖➖➖➖
छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन कल 22 फरवरी को राजभवन विजयवाड़ा, आंध्रप्रदेश से प्रातः लगभग पौने आठ बजे प्रस्थान करेंगे तथा साढ़े आठ बजे विशेष विमान से रवाना होकर दस बजे स्वामी विवेकानंद विमानतल, रायपुर पहुंचेंगे। तत्पश्चात वे राजभवन के लिये प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ के मनोनीत राज्यपाल विश्व भूषण हरिचंदन 23 फरवरी 2023 को पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित समारोह में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पद की शपथ लेंगे। राज्यपाल को बिलासपुर उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधिपति अरूप कुमार गोस्वामी शपथ दिलायेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल , विधानसभा अध्यक्ष , मंत्रिमंडल के सदस्य , जनप्रतिनिधिगण , आमंत्रित गणमान्य नागरिक और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

Ravi sharma

Learn More →