सिलोरी डोंगरी के पठार पर तपस्या में बैठा युवक,उमड़ रही भीड़, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-सारंगढ़-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

सारंगढ़ — सारंगढ क्षेत्र के ग्राम पंचायत सुन्दराभाठा से तकरीबन एक किलोमीटर की दूरी पर लगे सिलोरी डोंगरी के पास सबसे ऊपर पहाड़ पठार पर एक युवक कल से तपस्या में बैठा हुआ है। इसकी जानकारी मिलते ही दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
इस संबंध में हमारी टीम ने जब प्रत्यक्षदर्शियों से बात की तो उन्होंने बताया कि सारंगढ़ ब्लॉक के सिरोली डोंगरी के जशपुर कछार नवापारा निवासी महेंद्र पटेल पिता चोकोलाल पटेल निवासी महाकाल का परम भक्त है , उसे कई दिनों से सपने आ रहा था। जिसे गत दिवस बाबा सत्यनारायण के आदेश पर तीन बंदरों ने यहाँ लाया। उनकी तपस्या पर बैठने की जानकारी मिलते ही उनके घरवालों उन्हें लेने पठार पर पहुँचे। तब उन्होंने कहा कि उसे बाबा सत्यनारायण ने यहाँ स्थापित किया है। अब वह यहीं रहकर लोगों का कल्याण करेगा , सबका दुख दूर करेगा। जो उसे यहाँ से उठाकर ले जायेगा उनकी मौत निश्चित है। यह तपस्या में कितना दिन बैठ सकेगा या इस बात में कितनी सच्चाई है कि ढोंग है यह तो आनेवाला समय ही बतायेगा। लेकिन फिलहाल इसे देखने के लिये लोगो की भीड़ सैकड़ो की संख्या में उमड़ रही है। गौरतलब है कि विगत वर्षों से रायगढ़ कोसमनारा में सत्यनारायण बाबा के दर्शन के लिये हजारो की संख्या में बाहर से आते रहते है। कुछ लोगों को इन पर भी ऐसी विश्वास हो रहा है।

Ravi sharma

Learn More →