इस्तीफे के फैसले बिना फ्लोर टेस्ट कैसा –दिग्विजय सिंह,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट- भोपाल-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

भोपाल — कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मध्यप्रदेश से राज्यसभा चुनाव के लिये नामांकन भर दिया है। नामांकन के दौरान दिग्विजय सिंह के साथ उनकी पत्नी अमृता, बेटा जयवर्धन सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक समेत कई कांग्रेसी नेता मौजूद थे। नामांकन दाखिल करने के बाद दिग्विजय सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुये मध्यप्रदेश के राजनीतिक संकट के लिये भारतीय जनता पार्टी को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिये पद नहीं विचारधारा महत्वपूर्ण है और मैं आखरी दम तक कांग्रेसी रहूंँगा। देश की सामाजिक समरसता को मिटाया जा रहा है। हम सबको बीजेपी के दुष्प्रचार के खिलाफ एक होकर लड़ना होगा। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि राज्य की कमलनाथ सरकार ‘फ्लोर टेस्ट’ (सदन में बहुमत साबित करना) के लिये तैयार हैं लेकिन जब तक विधायकों के इस्तीफों पर फैसला नहीं होगा, फ्लोर टेस्ट कैसे होगा।विधानसभा अध्यक्ष ने त्यागपत्र देने वाले विधायकों को नोटिस जारी किया है जिसके अनुसार संबंधित विधायकों को उपस्थित होना पड़ेगा। जब तक विधायक स्वयं अध्यक्ष के सामने उपस्थित नहीं होंगे इस्तीफे पर निर्णय कैसे लिया जा सकता है ? सिंह ने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) चुनी हुयी सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रही है।

Ravi sharma

Learn More →