सातवें क्वीज प्रतियोगिता में पटना जिला रहा प्रथम स्थान पर-पटना

पटना-स्वयंसेवी संस्था प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन द्वारा कोविड-19 संक्रमण काल के समय से ही विद्यालय बंद होने के पश्चात बच्चों के साथ आभासी माध्यम से लगातार शिक्षण कार्य किए जा रहें हैं.

इस कार्य में रोचकता लाने के लिए कक्षा एक से आठ तक के बच्चों की दक्षता सुदृढ करने व उनकी क्षमतावर्धन साथ ही बच्चों का रुझान पाठ्यपुस्तक के प्रति बढ़े, इसी उद्देश्य से चौदह नवंबर से प्रत्येक माह में दो बार आभासी क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा हैं.इसी संदर्भ में दिनांक बीस मार्च से पच्चीस मार्च तक सातवाँ आभासी क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

जिसमें पूरे बिहार राज्य में पटना जिला सातवाँ आभासी क्वीज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रहा हैं. जिसमें 37232 बच्चों ने प्रतिभाग किया.क्वीज में कक्षा 1 -2, कक्षा 3-5 तथा कक्षा 6-8 के बच्चों के लिए अलग अलग तीन टेस्ट सीरीज थे,इसमें भाषा ,गणित ,अंग्रेजी एवं सामान्य ज्ञान से संबंधीत सवाल थे.

सभी प्रश्न के उत्तर अनिवार्य थें.एक स्मार्टफोन से अधिकतम आठ बच्चे ही क्वीज में भाग ले सकते थे.पूरे राज्य में क्वीज – 7 में कुल 218774 बच्चों ने प्रतिभाग किया जिसमें पटना सबसे अधिकतम 38211 बच्चों के साथ पूरे राज्य में शीर्ष स्थान पर रहा हैं जबकि सहरसा 20510 तथा पूर्णिया 19803 बच्चों के साथ क्रमशः दूसरे एवं तीसरे स्थान पर रहा.

इस क्वीज प्रतियोगिता के सफल संचालन में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सर्व शिक्षा अभियान मनोज कुमार, संकुल समन्वयक, प्रधानाध्यापक ,शिक्षक, प्रथम के क्षेत्रीय समन्वयक संजय कुमार , कार्यक्रम समन्वयक राजेश कुमार पाण्डेय, सुधांशु कुमार ,स्नेहा रानी,रश्मि कुमारी,अंशु सोनालिका, सोनी कुमारी,सबिता कुमारी ,रानी कुमारी,पायल कुमारी ,सुनीता कुमारी,चाँदनी कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रहीं.

Ravi sharma

Learn More →