महामहिम राष्ट्रपति ने की सभी राज्यपालों से चर्चा, अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — देश में लाकडाऊन के बीच आज महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुये राष्ट्रपति भवन से देश भर के सभी राज्यपाल, उपराज्यपाल और प्रशासकों के साथ वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक की है। इस बैठक में महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने पूरे देश में कोरोना संक्रमण के संबंध में बचाव और अब तक किये गये कार्यों पर चर्चा की। उन्होनें कोरोना से पैदा हुये राज्यों के हालात की जानकारी ली।
इस दौरान छत्तीसगढ़ के राज्यपाल अनुसुईया उइके ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिये ठोस प्रयास किये जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 09 कोरोना पाॅजिटिव पाये गये थे जिनमें से 03 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। अन्य मरीजों की हालात में भी सुधार हो रहा है। इस संबंध में मैंने भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान छत्तीसगढ़ के निदेशक से बात की और वहां पर भर्ती कोरोना से प्रभावित प्रत्येक मरीज की जानकारी ली और अन्य सभी मरीजों की जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मैंने एम्स के समस्त चिकित्सक और अन्य कर्मचारियों को उनके कार्य के लिये धन्यवाद भी दिया। इसके लिये राष्ट्रपति ने सराहना की। उन्होंने रेडक्रास सोसायटी द्वारा किये जा रहे कार्य और फसल कटाई, उनके रखरखाव और खाद बीज की उपलब्धता की जानकारी भी ली।

Ravi sharma

Learn More →