पाँच अप्रैल की रात नौ बजे नौ मिनट तक दीप , टार्च या मोबाईल फ्लेश जलायें — प्रधानमंत्री- अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट, नई दिल्ली-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नई दिल्ली — कोरोना संकट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश को संबोधित किये। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मेरे प्यारे देशवासियों, कोरोना वैश्विक महामारी के खिलाफ देशव्यापी लॉकडाऊन को आज नौ दिन हो रहे हैं। इस दौरान आप सभी ने अनुशासन और सेवा भाव का परिचय दिया , शासन-प्रशासन और जनता जनार्दन ने इस स्थिति को अच्छे तरीके से संभालने का काम किया है। इस महायुद्ध में उन्होंने पूरे देशवासियों के प्रति ध्यान करने का संदेश दिया है। लाकडाऊन के समय हम अपने घरों में जरूर हैं लेकिन हममें से कोई अकेला नहीं है बल्कि 130 करोड़ देशवासियों की सामूहिक शक्ति हर व्यक्ति के साथ है। उन्होंने आगे कहा कि 05 अप्रैल रविवार को रात 09:00 बजे मैं आपके 09 मिनट चाहता हूँ। घर की सभी लाईटे बंद कर घर के दरवाजे या बालकनी पर खड़े होकर मोमबत्ती, दिया या फोन की फ्लैस लाईट जलायें , घर के बाहर ना निकलें ना कहीं एकत्रित हों , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें , इससे महाशक्ति का अहसास होगा। यह हमें संकट की घड़ी में लड़ने का ताकत दे और जीतने का आत्मविश्वास भी दे। प्रधानमंत्री ने अपने बीडियो संदेश में पूरे देश को एक बड़ा संदेश देते हुये इस बात की महत्ता को प्रदर्शित करने का प्रयास किया कि लॉकडाऊन के दौरान अपने घरों में रह रहे लोग अकेल इस युद्ध में नहीं है बल्कि पूरा देश इसमें शामिल है। विशेषकर इस दौरान गरीबों को हो रही परेशानियों का जिक्र भी प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में किया।

Ravi sharma

Learn More →