सभी कोरोना पाजिटिव कटघोरा से,अधिकारी ने की पुष्टि,अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट-रायपुर-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

रायपुर — कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव के लिये केंद्र और राज्य की सरकार जी जान से जुटी हुई है। फिर भी इसके संक्रमित मरीजों की संख्या घटने का नाम नही ले रही है। छत्तीसगढ़ में कोरोना की स्थिति को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। जिसके अनुसार प्रदेश में आज पिछले 24 घंटे के भीतर 13 नये मरीजों की पुष्टि हुई है। प्रदेश में अब तक 31 की पॉजिटिव आई है। जबकि अब तक 10 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 21 मरीजों का उपचार जारी है।कोरोना को लेकर आज दोपहर बिलासपुर की एक महिला को भी कोरोना पॉजिटिव बताया गया था, लेकिन अधिकारियों ने इसका खण्डन करते हुये बताया कि आज कोरोना के जितने भी पॉजिटिव केस आये है, वो सभी कटघोरा से हैं। बिलासपुर और कटघोरा के संदिग्ध मरीज का नाम एक समान होने के कारण कन्फ्यूजन हुआ है।

Ravi sharma

Learn More →