नवागढ थाना प्रभारी ने की लाकडाऊन पालन करने की अपील-अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट, नवागढ़-

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट

नवागढ़ — छत्तीसगढ़ में लगातार बढ़ रही कोरोना वायरस मरीज को देखते हुये जाँजगीर चाँपा जिले के नवागढ़ पुलिस अलर्ट हो चुकी है। इस संबंध में थाना प्रभारी विवेक कुमार पांडेय ने चर्चा के दौरान अरविन्द तिवारी को बताया कि उनके थाना क्षेत्र में पचास गाँव आते हैं। पब्लिक की सुरक्षा के लिये नवागढ़ पुलिस लगातार सभी गाँवों में पेट्रोलिंग कर रही है। हमारी पुलिस टीम के साथ एनएसएस के 16 और नेहरू युवा के 06 सदस्य मुख्य मार्ग राछाभांठा चौक ,खैरताल , केरा और सेमरा में तैनात हैं। हमारी टीम के द्वारा लोगो को भीड़ इकट्ठा ना करने , सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने , मास्क पहनने इत्यादि बातों की समझाईस दी जा रही है। इसके अलावा समयानुसार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों , राशन दुकानों इत्यादि स्थानों पर पहुँचकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करा रही है। अन्य प्रांतों से आये लोगों की भी जाँच की जा रही है। लाकडाऊन की संकट परिस्थितियों में भी हमें जनताओं का बेहतर सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते स्थिति को देखते हुये लोगों से लाकडाऊन के नियमों के पालन करने की अपील करते हुये कहा है कि अनावश्यक घर से बाहर ना निकलें। अगर जरूरी काम से बाहर निकलना पड़ रहा है तो सुरक्षा इंतजाम के साथ निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

Ravi sharma

Learn More →