संत कालीचरण खजुराहो से गिरफ्तार-रायपुर

अरविन्द तिवारी की रिपोर्ट
➖➖➖➖➖➖➖➖
रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में दो दिवसीय आयोजित धर्म संसद में अंतिम दिवस महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी करने वाले महाराष्ट्र के संत कालीचरण को आखिरकार आज सुबह चार बजे रायपुर पुलिस ने खजुराहो (मध्यप्रदेश) से गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके खिलाफ रायपुर के टिकरापारा थाना में धारा 502 (2) और धारा 294 के तहत मुकदमा दर्ज है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क मार्ग से उनको देर शाम तक रायपुर लाकर कोर्ट में पेश किया जायेगा।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 25 और 26 दिसंबर को धर्मसंसद आयोजित की गई थी। धर्म संसद में देश भर के साधु-संतों ने हिस्‍सा लिया था। इसी सभा में कालीचरण महाराज ने महात्‍मा गांधी के हत्‍यारे नाथूराम गोड्से की तारीफ की जबकि महात्‍मा गांधी पर अभद्र टिप्‍पणी की थी और मंच से उतरने के बाद फरार हो गये थे। फिर विवादित बयान को लेकर खुद के खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद कालीचरण ने भड़काव वीडियो जारी किया था। रायपुर पुलिस उन्‍हें मध्‍यप्रदेश और महाराष्‍ट्र में तलाश रही थी और आखिरकार चार दिनों बाद उनके गिरफ्तार करने मे सफल हुई। पुन: 27 दिसंबर को कालीचरण महाराज ने एक और वीडियो जारी कर महात्‍मा गांधी के बारे में अपशब्‍द कहे थे।इसमें उन्‍होंने कहा था कि महात्‍मा गांधी को गाली देने का मुझे कोई अफसोस नहीं है। मुझे फांसी भी दे दोगे तब भी मैं अपने सुर बदलने वाला नहीं हूं। ऐसी एफआईआर से मुझ पर कोई असर पड़ने वाला नहीं है। मैं गांधी विरोधी हूं और इसके लिये फांसी भी मुझे स्‍वीकार है।

Ravi sharma

Learn More →